मुंबई : स्टार प्लस का हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों गजब का ड्रामा देखने को मिल चल रहा है।जहा सीरियल की कहानी के सस्पेंस को देख दर्शक बेहद ही उत्सुक है उनको अब शो में फिरसे सब ठीक होता नज़र आ रहा है
राजन शाही प्रोडक्शन का सुपरहिट सीरियल “अनुपमा” इन दिनों टीवी के पर्दे पर छाया हुआ है आपको बता दे की कहानी ने एक बार फिर यु टर्न लेलिया है , जिस वजह से शो और भी ज्यादा रोमांचित होता नज़र आ रहा है
वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी का सच बताएगी काव्या : शो की कहानी में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलता है कि सब लोग समर की शादी की बारात में लगे हुए होते है उस ही वक़्त काव्या अपने पति वनराज के सामने खुद की प्रेग्नेंसी का सच रखती है जिसको सुन वो हैरान हो जाता है.
खुद के बच्चे की ज़िम्मेदारी लेने से मना करेगा वनराज : शो “अनुपमा” में एक जबरदस्त मोड़ देखने को मिलता है जहा वनराज को जैसे ही पता चलता है की काव्या माँ बनने वाली है तो वो उसके बच्चे को अपनाने से इंकार करदेता है साथ ही वो इसको गिरवाने की भी बात करता है.
बरखा के इस प्लान में शामिल हुई डिंपल : इधर डिंपल शादी के दुरान ही शाह परिवार वाली की जिंदगी नर्क बनाने का फैसला कर लेती है। जहा वो बोलती है की “आगे का रास्ता इतना आसान नहीं होगा लड़ना है लेकिन प्यार से” इस बेच बरखा भी उसका साथ देती है और वो उसको अपने प्लान में शामिल करलेती है.
अनुपमा की सबसे अच्छी दोस्त बनेगी बा : शो में एक पॉजिटिव ट्रैक यह देखने को मिलता है की अनुपमा और बा दोनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त बनती है जहा बा अनुपमा को अपनी बेटी की तरह ही प्यार करती है.
समर डिंपल की जोरदार शादी करवाएगी माया : कपाडिया हाउस में शादी की तयारी के बेच माया बोलती है की वो इन दोनों की शानदार शादी करवाएगी इस पर बरखा उसको यह नाटक बंद करने के लिए बोलेगी,
लेकिन वो कहती है की उसको अनुपमा से प्रॉब्लम है और समर – डिंपल से नहीं इसलिए वो उनकी जोरदार शादी करवाएगी. अब देखना दिलचस्प है की कहानी किस और टर्न लेती है.