ये है चाहतें’: इस वजह से मुश्किल में आएगी प्रेम की नौकरी, ये दोस्त करेगी बचाव

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये है चाहतें’ के लीड किरदार प्रीशा और रुद्राक्ष को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। शो लगातार चर्चा में बना रहता है। शो ने हाल ही में 1 साल का लीप लिया है।

जिसके बाद प्रीशा की याददाश्त चली गई है। अब शो में रुद्राक्ष और अरमान के बीच जंग चल रही है। अब रूद्र के सामने एक बड़ी मुश्किल आने वाली है ।

प्रेंम की नौकरी खतरे में
शो के अपकमिंग एपिसोड में रुद्र को बड़ी समस्या में फंसते हुए देखा जाएगा जब प्रेम के रूप में उसकी घर पर माली की नौकरी खतरे में आ जाएगी।

Banner Ad

प्रेम को घर से निकालने की फिराक में लगे अरमान के लिए प्रेम को नौकरी से हटाने का यह एक अच्छा मौका होगा। लेकिन इससे पहले एक ऐसे सदस्य की एंट्री होगी जो प्रेम को बचा लेगा ।

रुद्र की दोस्त की होगी एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बूढ़ी औरत ठाकुर हवेली में आएगी और खुद को प्रेम की पत्नी के रूप में पेश करेगी। वह वहां पर मुश्किल में फंसे रुद्र की मदद करने आएगी।

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस (प्रीति चौधरी) यानि कि वंशिका जो रुद्राक्ष की दोस्त है, वह बुढ़िया के गेटअप में उसके बचाव में ठाकुर हवेली आएगी।

इस वजह से रुद्र को होगी मुश्किल
जैसा कि पिछले एपिसोड में हमने देखा कि ठाकुर हवेली में प्रेम को एक बहुत ही अनोखा और सुंदर फूल लगाने का काम दिया गया है जो चाचीजी को मिला है। लेकिन रुद्राक्ष ऐसा नहीं कर पाया और कॉन्सर्ट में चला गया।

इधर फूल मुरझा जाएंगे और इससे अरमान को प्रेम पर गुस्सा आएगा और वह प्रेम को निकालने की कोशिश करेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter