नगर में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, बाजार में दुकानदारों को वितरित किए जाएंगे दीपक, 3 मई को दिखेगा दीपावली जैसा नजारा

Datia News : दतिया । पीतांबरा पीठ के मुख्य द्वार पर 3 मई को दीपावली जैसा नजारा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पूरे शहर में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए हर दुकान पर दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। दुकानदारों तक दीपक पहुंचाने का काम शुक्रवार से शुरू होगा।

पीतांबरा माई की जयंती एवं दतिया गौरव दिवस से एक दिन पूर्व 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन शहर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान करीब 1 लाख दीप जलाए जाएंगे।

वही इस उपलक्ष में मंदिरों पर भी दीपावली जैसा माहौल नजर आएगा। शहर के 21 मंदिरों का चयन किया गया है। जहां पर भी 101 दीपक जलाए जाएंगे।

दीपदान समिति के सदस्य समन्वयक डॉ.राजू त्यागी ने बताया कि पीतांबरा माई की जयंती के उपलक्ष में पूर्व संध्या पर 3 मई को बाजार में प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकानों पर दीपक जलाकर दीपाेत्सव मनाएंगे। इसी दिन एक लाख दीपक पीतांबरा पीठ मंदिर पर भी प्रज्ज्वलित करने का आयोजन होगा।

इस कार्य के लिए दक्ष प्रजापति समाज सेवा समिति मंदिर पर दक्ष प्रजापति समाज अध्यक्ष चतुर्भुज प्रजापति एवं साजसेवी डाॅ. राजू त्यागी के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा दीपक पैकिंग का काम शुरू कर दिया गया है। 29 अप्रैल को दुकानदारों 11-11 दीपक वितरित किए जाएंगे।

बाजार में होगा दीप वितरण : मांपीताम्बरा जयंती 4 मई काे गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जयंती के एक दिन पूर्व तीन मई की शाम को दीपोत्सव के रूप में एक लाख दीपक जलाए जाएंगे।

प्रजापति समाज द्वारा दीपों का निर्माण भी कर लिया गया है।दीपकों को व्यवस्थित रूप से पैकिंग का कार्य महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इन दीपकों का वितरण बाजार में दुकानदारों को किया जाएगा।

कलेक्टर-एसपी तैयारियों का जायजा लेने शहर में घूमे : 4 मई को मां पीताम्बरा जयंती वदतिया गौरव दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड विभागीय अधिकारियों के साथ शहर भ्रमण पर निकले।

इस दौरान अधिकारियों ने पीताम्बरा रथ माग, वाहनों की पार्किग, स्टेडियम में आयोजित होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम आदि के संबंध में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई, एसडीओपी दीपक नायक, उपपुलिस अधीक्षक प्रियंका मिश्रा सहित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने झांसी रोड, शुभम पैलैस गार्डन, पुलिस लाईन के पास वाहन पार्किग के लिए स्थल निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मां पीताम्बरा पीठ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने रथ को रवाना करने की व्यवस्था का और पीताम्बरा मुख्य द्वार के समीप स्टेज बनाए जाने के संबंध में भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम में 4 मई को लख्खा की भजन संध्या कार्यक्रम के लिए स्टेज व्यवस्था, दर्शकों एवं अतिथियों के लिए पृथक-पृथक बनाए जाने वाले सेक्टरों आदि के संबंध में संबंधितों को निर्देश दिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter