Datia News : ( Datia Lockdown News) दतिया । जिले में 31 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले में कोरोना संक्रमण दर 2.50 से 3.50 फीसद पर स्थिर है। फलस्वरूप अब अनलॉक पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने किन-किन दुकान व बाजार को प्राथमिक स्तर पर अनलॉक प्रकिया में छूट दी जाएगी, इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ( Datia Lockdown News) इस कार्ययोजना पर सामूहिक रूप से निर्णय लेकर अनलॉक की प्रक्रिया तय होगी। बता दें कि इसमें सब्जी और दूध को लेकर अभी भी वैसे ही नियम रहेंगे जैसा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान रहते आए हैं। धार्मिक स्थलों पर पाबंदी रहना भी तय माना जा रहा है।
जून के प्रथम सप्ताह में जिन नाममात्र की आवश्यक वस्तुएं के लिए बाजार खोले जाएंगे। इसमें उ.प्र. सीमा आंशिक रूप से ही खुलेगी। इस अनल़़ॉक के रिस्पांस पर अन्य बाजारों व संस्थाओं को खोलने पर विचार किया जाएगा। बता दें कि कोरोना कर्फ्यू 16 अप्रैल से लागू किया गया था। जिले में कोरोना के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय कुमार ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जन सामान्य के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट के निर्णय अनुसार पूर्व में जारी आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए सम्पूर्ण दतिया जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर जनता कोरोना कर्फ्यू 31 मई की सुबह 6 बजे तक लागू किया गया था।
1 जून को यह कोरोना कर्फ्यू आंशिक रूप से खुलना शुरू हो जाएगा। इस कोरोना कर्फ्यू को चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे खोला जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है। इस अनलाॅक की प्रकिया में क्रमिक छूट का प्रावधान रहेगा। इसमें सब्जी, फल और दूध को लेकर भी अनलाॅक की प्रक्रिया में आंशिक छूट दी जाएगी। बता दें कि वर्तमान में सब्जी व फल के थोक व्यापारी पुरानी सब्जी मंडी में अपनी दुकान रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक खोलते थे। इसमें कुछ आंशिक सुधार किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस तरह से केवल ठेले पर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही गली-गली जाकर फल व सब्जी बेचने के समय और बढ़ाया जा सकता है। आगामी 31 मई बाद शादी एवं अन्य सामूहिक समारोह प्रतिबंधित ही रहने वाले है।
दूध की आपूर्ति वर्तमान व्यवस्था को ही लागू रखा जाना है ताकि दूध की दुकान पर भीड़ एकत्रित ना हो सके। घर-घर जाकर दूध की आपूर्ति की जाएगी। इसके समय में परिवर्तन किया जा रहा है। जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच जारी रहेगी। रेपिड एंटीजन टेस्ट के बाद निगेटिव आने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दतिया से सीमावर्ती जिले झांसी (उप्र), ग्वालियर एवं मुरैना जिलों से किसी भी व्यापारिक अथवा सामाजिक कार्य के लिए नित्य आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
अनलाॅक में इन्हें मिल सकती है पूरी छूट
कोरोना कर्फ्यू अवधि समाप्ति और अनलाॅक प्रक्रिया में कृषि संबंधी सभी वस्तुओं को पूरी तरह खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। अन्य राज्यों एवं जिलों से माल तथा सेवाओं का आवागमन, लोहा, गिट्टी, सरिया, सीमेंट, रेत इत्यादि कंस्ट्रक्शन सामान की दुकानें एक निर्धारित समय में खोली जाएगी और इनका समय भी बढ़ा दिया जाएगा। किराना दुकानों को इस अनलाॅक प्रक्रिया में छूट दी जा सकती है, किंतु होम डिलेवरी भी प्रारंभ रहेगी। इलेक्ट्रिशयन, प्लंबर, कारपेंटर आदि को कार्य करने की छूट दी जाएगी। इसके अलावा किसानों को फसल बिक्री सहित उनके आवागमन को भी अनलाक प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है।
इस संबंधी कार्ययोजना के प्रारंभिक बिंदु प्रशासन ने तय कर लिए है। अन्य बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण दर पर ही अनलाॅक निर्भर करता है। इसके बाद जैसी भी स्थिति होगी, इसका निर्णय लिया जा सकेगा।इस मामले में कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि अनलाॅक का पूरा मामला संक्रमण की दर पर आधारित है। प्रशासन की तैयारियां हर तरफ से पूरी है। हालात के मद्देनजर फैसला लिया जाएगा। अनलाॅक के बिंदु भी स्पष्ट है।