मुंबई : स्टार प्लस के लोकप्रिय शोज में एक ‘ये है चाहतें’ इन दिनों अपने ट्रैक को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो ने 1 साल का लीप लिया और अब नए-नए ट्विस्ट आने के साथ ही इसका ड्रामा तेज हो गया है। फिलहाल शो का ट्रैक प्रीशा की यादों को वापस लाने की कोशिशों के इर्द-गिर्द घूम रहा है। दर्शक इस ट्रैक को बेहद एन्जॉय कर रहे हैं और प्रीशा की याददाश्त वापस आने का इंतज़ार कर रहे है।
अरमान खेलेगा बड़ा गेम
प्रेम बना हुआ रूद्र प्रीशा की याददाश्त वापस लाने में जुटा हुआ है। लेकिन इस बीच अरमान उसपर शक कर रहा और उसे बार-बार फंसाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब अरमान प्रीशा को अपने पास रखने के लिए एक बड़ा गेम खेलने वाला है।
बढ़ाएगा प्रीशा की दवाओं का डोज
जी हाँ, अरमान को डर है कि कहीं प्रीशा की याददाश्त वापस न आ जाए और वो रूद्र के वापस लौट जाए। इसलिए वो अब प्रीशा की दवाई की डोज़ बढ़ा देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान,
प्रीशा के व्यवहार में बदलाव को नोटिस करेगा और उसे रुद्राक्ष की चाल समझ आ जाएगी। तब वह प्रीशा को उसकी पिछली यादों के किसी भी तरह से दूर रखने के लिए दवाओं की खुराक बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें: कृष्णजी की मूर्ति देख प्रीशा को मिला अपने पास्ट का फ्लैशबैक, अरमान को हुआ शक
प्रीशा को मिल रहें हैं फ्लैशबैक
बता दें कि रूद्र, रूही और सारांश की कोशिशें अब रंग दिखा रही है। प्रीशा को अक्सर फ्लैशबैक में अपना अतीत नजर आ रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णजी की मूर्ति पर प्रिशा की नज़र पड़ती है।
उस मूर्ति देखते ही प्रिशा फ्लैशबैक में जाती है की ऐसे ही कृष्णजी की मूर्ति रूद्र ने भी उसे गिफ्ट में दी थी और दोनों ही मिलकर इनकी पूजा भी करते थे।
प्रिशा को फ्लैशबैक मिलने के कारण वो फिर से बेहोश हो जाती है। प्रिशा को बेहोश देखकर अरमान का शक गहरा हो जाता है।