देश में दिव्यांग शब्द का संबोधन सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिया, शिविर में उपकरण वितरण के दौरान बोले गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा

Datia News : दतिया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगजनों की चिंता कर उनके लिए सबसे पहले देश में दिव्यांग शब्द का संबोधन कर उन्हें सम्मान दिया। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संध्या राय ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्यापूजन से हुआ।

पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित शिविर में अतिथियों द्वारा चिंहित किए गए 1386 दिव्यांगजनों में से 813 दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को दो करोड़ की लागत के निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदाय किए गए।

इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक प्रदेश में जन कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम एवं आयोजन किए जा रहे है। उसी कड़ी में दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदाय किए गए हैं।

Banner Ad

गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे दिव्यांग भाई, बहिन जिन्हें उपकरण नहीं मिले है उन्हें उपकरण प्रदाय किए जाने के लिए जिला प्रशासन का निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सांसद संध्या राय ने कहाकि आज पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिन है। उनके जन्मदिन पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किए जा रहे है।

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार ने कहाकि शिविरों के माध्यम से 1300 से अधिक दिव्यांगजनों की पहचान की गई। जिसमें से 8 सौ से अधिक दिव्यांजनांे को 2 करोड़ की लागत के निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे है। जिसमें बैट्री चलित 151 मोट्राइजड ट्राइसाईकिल, 459 ट्राइसाईकिल, 367 व्हीयल चेयर, 14 सीपी चेयर, 662 कान की मशीन, 32 नेत्रहीन के लिए स्मार्ट केन, 12 नेत्रहीन के लिए स्मार्ट फोन, 9 नेत्रहीन के लिए डेजी प्लेकयर, 728 वाॅकिंग स्टिक, 70 एमएसएलईडी किट, 291 कृत्रिम दांत आदि शामिल हैं।

खंगार क्षत्रिय समाज के सम्मान समारोह में हुए शामिल

गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा खंगार क्षत्रिय समाज के सम्मान समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने महाराजा खेत सिंह पार्क हाईवे दतिया पहुंचकर महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाई और माता गंगबाबाई की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान खंगार, क्षत्रिय समाज ने गृहमंत्री का पगड़ी, शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। गृहमंत्री द्वारा समाज के वरिष्ठजनांे का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। जिमसें पूर्व विधायक धर्मराज, मलखान सिंह दादा, मंयक परिहार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में मलखान सिंह ने कहा कि गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने हमारे समाज के लिए जो अभी तक कार्य किए हैं वह किसे ने नहीं किए। हमारा समाज हमेशा गृहमंत्री का ऋणी रहेगा।

उन्होंने समाज के लोगों से अपील भी की वह ऐसे कर्मठ नेता का किसी भी परिस्थति में साथ नहीं छोड़े। पूर्व विधायक खुरई धर्मराज सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के हितों को देखते हुए धर्मशाला बनवाने की मांग की।

कार्यक्रम में पूर्व जिला जज आरपी ठाकुर, बृजमोहन सिंह, संबल सिंह, जशोदा देवी, पूजा परिहार, आरएम सिंह, मयंक परिहार, गोविन्द सिंह परिहार, शिवचरण, जगतसिंह, रूपसिंह, हाकिम सिंह, हुकुम सिंह, अतर सिंह, डाॅ.महेंद्र सिंह परिहार, हरीमोहन,

चरणदास, हरनाम सिंह परिहार, डाॅ. एसके खांगर, प्रताप परिहार, रमेश परिहार, रजनी पुष्पेन्द्र रावत, विनय यादव, योगेश सक्सेना, जीतू कमरिया, सतीश यादव, प्रशांत ढेंगुला, अतुल भूरे चौधरी, मुकेश यादव, वीर सिंह कमरिया, राजेन्द्र सिंह परिहार, रमेश ठाकुर आदि जनप्रतिनिधि एवं क्षत्रिय समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter