चोरी के मामले पकड़े गए कैदी को जेल में जमकर पीटा : उत्पाती सेंट्रल जेल भेजे गए, पहले भी हुई थी घटना

Datia news : दतिया। सराफा दुकान से जेबरात चोरी करने के मामले में दो दिन पहले पकड़े गए आरोपित को जब पुलिस ने जेल भेजा तो वहां पहले से बंद कैदियों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। घायल कैदी को जेल प्रशासन ने बचाया। इसके बाद जेल में उत्पात मचाने वाले दोनों आरोपितों को जेल प्रशासन ने सेंट्रल जेल ग्वालियर शिफ्ट करा दिया।

घटना सेवढ़ा उप जेल में हुई। जहां बंद दो विचाराधीन कैदियों ने दबंगई दिखाते हुए वहां दो दिन पहले आए कैदी के साथ मारपीट कर दी।

जेल के भीतर ही कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली इस घटना में बैरक नंबर-दो में बंद दो कैदियों ने एक अन्य बंदी के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी।

अधीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट : घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है। सहायक जेल अधीक्षक सौम्य पुष्प कमठान द्वारा डीपार थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार बैरक नंबर-दो में बंद विचाराधीन कैदी यश उर्फ चानू दुबे ने अमन कमरिया के उकसावे पर एक अन्य बंदी लेखराज बागरी के साथ मारपीट कर दी।

आरोप है कि दोनों ने न केवल लेखराज के साथ मारपीट की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। घटना के बाद कुछ समय के लिए जेल परिसर में तनाव का माहौल बन गया था।

जेल प्रशासन के मुताबिक यश उर्फ चानू दुबे और अमन कमरिया दोनों ही आदतन अपराधी हैं और गंभीर आपराधिक मामलों में पहले से विचाराधीन बंदी के रूप में जेल में निरुद्ध हैं।

बताया जाता है कि जब भी उपजेल सेवढ़ा में जो भी नया कैदी आता था, उसके साथ आरोपित अभद्रता करते थे। दोनों आरोपितों पर जेल के भीतर गुटबाजी कर अन्य बंदियों को डराने-धमकाने का प्रयास करने और जेल प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश करने के भी आरोप लगे हैं।

हाल में आया था पीड़ित कैदी : वहीं बताया जाता है जिस उपजेल में आए कैदी लेखराज बागरी को दो दिन पहले ही इंदरगढ़ पुलिस ने एक सराफा दुकान से चोरी किए गए जेबरात को बेचने की फिराक में जाते हुए पकड़ा था।

इस दौरान एक कार भी जब्त की गई थी। इस मामले में ही बागरी को सेवढ़ा उपजेल भेजा गया था। जहां उसके साथ मारपीट हो गई।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter