Datia news : दतिया। अक्सर आपने हिंदी फिल्मों में देखा होगा कि दो पुराने दुश्मन जब जैल में कैदी बनकर आते हैं तो उनमें टकराहट होती है। ऐसा ही तमाशा सोमवार को दतिया की सर्किल जेल में देखने को मिला। जब आपस में रंजिश रखने वाले कैदी आपस में भिड़ गए।
इस दौरान दोनों गुट के कैदियों में जमकर मारपीट हो गई। जेल कर्मियों ने हंगामा देखा तो वह दौड़कर वहां पहुंचे और दोनों गुट के कैदियों को अलग-अलग किया। इस मामले में जेल अधीक्षक ओपी पांडे की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह खबर भी पढ़े : दतिया में फिर हुई गोलीबारी : ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग
जेल अधीक्षक पांडे ने बताया कि उधारी के रुपये मांगने पर स्थानीय सिद्धार्थ कालौनी निवासी युवक अमित कुशवाह पर गत पांच सितंबर को कट्टे से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपित रोहित उर्फ भूरे पुत्र आजाद यादव बिड़निया और गजेंद्र पुत्र महेंद्र यादव पलोथर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
सके बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया था। जेल में पहले से ही बंद डगरई टोल प्लाजा गोलीकांड के कैदी अभिषेक पुत्र गब्बर की आरोपित रोहित यादव से पूर्व से रंजिश थी।
सोमवार सुबह जब जेल की बैरक खुली तो रोहित ने जेल में पहले से बंद अपने साथी धीरेंद्र, शिवम पुत्र जाहर सिंह, नईम पुत्र शकूर अली, अरुण पुत्र महेश यादव, सलीम पुत्र अब्दुल, रोहित पुत्र पंचम सिंह को इकट्ठा कर लिया। इस दौरान मौका देखकर जेल में वह अभिषेक से भिड़ गया।
दोनों पक्ष से कैदी आमने सामने आ जाने पर जेल में हंगामा बढ़ गया। यह तमाशा देखकर जेल पहरी मौके पर पहुंचे और कैदियों को अलग-अलग किया गया।