Datia news : दतिया । अपनी छात्रा को परीक्षा में अच्छे नंबर देने का लालच देकर एक प्रोफेसर उसके साथ गलत हरकत करना चाहता था। लेकिन ऐनवक्त पर छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
जिसका नतीजा यह हुआ कि प्रोफेसर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रोफेसर को तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है।
पीजी कालेज दतिया में पदस्थ आरोपित रामजीशरण दांगी पर दोष सिद्ध पाए जाने पर तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 10 हजार रुपये के अर्थदंड से न्यायालय स्वाति शर्मा जेएमएफसी द्वारा दंडित किया गया। मामले की पैरवी राघवेंद्र सिंह धाकड़ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने की।
प्रकरण की घटना के मुताबिक शासकीय पीजी कालेज में एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी की छात्रा फरियादिया ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कालेज में एमए हिंदी के प्रोफेसर आरएस दांगी उसे परेशान करते हैं। उसे अच्छे नबंर से पास करने की बात कहकर घर पर आने के लिए दबाब डालते हैं।
जब पीड़िता ने ऐसा करने से मना कर दिया तो प्रोफेसर ने कहाकि हम तुमको परीक्षा नहीं देने देंगे। इसके बाद वह जब परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए गई तो आरोपित प्रोफेसर ने उसका हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि हमारे पास बैठो, ऐसा करने में क्या जाता है किसी को पता भी नहीं चलेगा।
आरोपित ने पीड़िता को एमए में फर्स्ट डिवीजन बनवा देने का लालच भी दिया। लेकिन जब उसने अपनी मेहनत से ही परीक्षा देकर पास या फेल कुछ भी होने की बात कही तो वह जबरदस्ती पर उतर आया।
जब छात्रा ने प्रोफेसर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही तो उसने कहाकि पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकेगी, तुम्हारे पास कोई सबूत नहीं है। तुम जहां चाहो शिकायत कर देना। इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।