दतिया : ग्राम पंचायत पंडोखर में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम ने स्थानीय शासन व्यवस्था को नई दिशा दी है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सरपंच रामकुमार शर्मा (रामजी) की पहल पर आयोजित इस जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपनी दैनिक समस्याओं को खुलकर साझा किया। इस मौके पर पटवारी, सचिव, सहकारी समिति के कर्मचारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मौके पर ही हुए कई मामलों का निराकरण : कार्यक्रम के दौरान भूमि सीमांकन, बिजली आपूर्ति और राशन वितरण जैसी प्रमुख शिकायतें सामने आईं। सरपंच रामकुमार शर्मा (रामजी) ने तत्काल संबंधित विभागों से संपर्क साधकर कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान कराया। सीमांकन से संबंधित शिकायत पर उन्होंने तहसील कार्यालय के अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान का आग्रह किया
प्रशासनिक पारदर्शिता और जनभागीदारी पर जोर : सरपंच शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर त्वरित समाधान प्रदान करना है ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने बताया कि हर माह नियमित रूप से इस प्रकार की जनसुनवाई आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्रामीण अपनी समस्या सीधे पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे।
बिजली समस्या को लेकर सौंपा गया ज्ञापन : कार्यक्रम के अंत में पंचायत की ओर से स्थानीय बिजली कंपनी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें गांव की पुरानी लाइन और वोल्टेज की समस्या के निराकरण की मांग की गई।
ग्रामीणों ने इस जनसुनवाई पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रशासन और जनता के बीच संवाद की नई परंपरा शुरू हुई है, जो विकास कार्यों को गति देने में सहायक सिद्ध होगी।


