स्कूल बस में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : कस्बे में फैली दहशत, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

Datia news : दतिया । गत रात अज्ञात लोगों ने उनाव कस्बे में घर के बाहर खड़ी स्कूल बस में आग लगा दी। घटना देर रात ढाई बजे की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार उनाव में रोज की तरह आदर्श विवेकानंद स्कूल की बस को, उसके चालक अवधेश कुमार चौबे ने अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया था।

इसी बीच रात के समय कुछ अज्ञात लोगों ने बस में आग लगा दी। जिससे बस के अंदर का पूरा हिस्सा जलकर राख हो गया। इस आगजनी में बस की सीटें, ड्राइवर केबिन सहित उसकी बॉडी को नुकसान हुआ है।

घटना के संबंध में जब सुबह बस मालिक को जानकारी मिली तो वह चकित रह गया। इस संबंध में उनाव थाना पहुंचकर बस मालिक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

वहीं बस चालक का आरोप है कि कस्बे में पुलिस व्यवस्था ना होने के कारण असामाजिक तत्वों का बोलवाला है। चुनाव के दौरान भी यह समस्या देखने को मिल रही है।

ऐसे में आगामी समय में कोई बड़ा हादसा ना हो इसे देखते हुए पुलिस को अभी से सतर्कता रखना की जरूरत है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जताया है।

वहीं पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि इस घटना को गंभीरता से न लेते हुए पुलिस ने उन्हें रिपोर्ट करने के लिए भी बाद में आने को कह दिया था। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद होने की जानकारी दी गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter