विदेशी वैक्सीन को लेकर राहुल ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज, जानें क्या कुछ कहा कांग्रेस नेता

मुंबई । कोरोना वैक्सीन को लेकर भी देश की राजनीति में बयानबाजी थम नहीं रही है। एक ओर जहां सरकार के प्रवक्ता अपने हर कदम को सही ठहराने में लगे हैं, वहीं विपक्ष इस दिशा में की जा रही गलतियों को गिनाने में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। अब विदेशी वैक्सीन को लेकर भी सरकार और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता आमने-सामने हैं। दोनों ओर से बयानबाजी और ट्वीट किए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने भी इस बारे में अपनी राय रख दी है।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी के साथ फैल रही है। रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा नए कोविड केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार ने कोरोना वायरस टीकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विदेश निर्मित टीकों को आपात इस्तेमाल मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सरकार ने हाल ही में तीसरे टीके के तौर पर रूस निर्मित टीके ‘स्पूतनिक वी’ को मंजूरी दे दी है। इससे देश में वैक्सीन की हो रही किल्लत को दूर करने में मदद मिलेगी।

सरकार के इस कदम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने महात्मा गांधी के एक चर्चित कथन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया है कि पहले वे तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ेंगे, फिर तुम जीत जाओगे। इसके साथ ही राहुल गांधी ने विदेशी वैक्सीन को मंजूरी देने की प्रक्रिया की खबर भी ट्वीट के साथ शेयर की है।

Banner Ad

दरअसल राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले सरकार से आग्रह किया था कि विदेश में निर्मित टीकों के भारत में उपयोग को अनुमति दी जाए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया था। बता दें कि राहुल गांधी पहले से ही सरकार से कह रहे थे कि 45 साल से कम उम्र के लोगों को भी कोरोना टीके लगाए जाएं। वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में कोविड टीके कम पड़ने की खबरें भी आ रही हैं।

विदेशी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार विदेशी टीके के पात्र निर्माताओं को भारत में स्थानीय क्लीनिकल ​​परीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। मंत्रालय की इस घोषणा से कुछ शर्तों के साथ फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन शॉट्स के टीकों के आयात का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 के ऐसे टीकों को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान की जा सकती है जो विदेश में विकसित और निर्मित हैं और जिन्हें अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन या जापान में नियामकों द्वारा सीमित इस्तेमाल के लिए आपात मंजूरी मिल चुकी है अथवा जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन आपात इस्तेमाल सूची में सूचीबद्ध किया गया है। गौरतलब है कि लगातार चार दिन से देश में मामले 1.5 लाख से ऊपर आ रहे हैं और आठ दिन से एक लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना वायरस के 1,84,372 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 1,027 लोगों की मौत कोविड की वजह से हुई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter