राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है। मेरे लक्षण बेहद हल्के हैं। कोई अन्य परेशानी नहीं है।’’उन्होंने आगे कहा कि आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को पृथकवास में रखें और अपनी कोविड जांच करवाएं।

हाल ही में गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने आज सिलसिलेवार ट्वीट करके लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों के अनुसार अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है। इसलिए ओमीक्रोन को गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा टीके की दोनों खुराक लगवाएं।’’

उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकता है।

चेतावनी देते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि ओमीक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पुराने स्वरूपों जितनी ही गंभीर हो सकती हैं।’’

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter