जयपुर : राजस्थान के पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र में बेहद सुनसान इलाके से मंगलवार शाम 16 वर्षीय किशोरी का शव मिला है। थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बुधवार को बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि किशोरी के सिर पर किसी वस्तु से वार किया गया है।उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का बुधवार को मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
थानाधिकारी ने बताया कि किशोरी बिना किसी को बताये घर से चली गई थी। जब वह देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान उसका शव सुनसान इलाके में झाड़ियों में पड़ा मिला।पुलिस मामले की जांच कर रही है।