गोली लगने से घायल राजेश हारा जिंदगी की जंग : दिल्ली में तोड़ा दम, इधर फायरिंग करने वाले सगे भाई पकड़े गए

Datia News : दतिया । गोली लगने से घायल हुआ युवक आखिर जिंदगी से जंग हार गया। गुरुवार को वह दूसरे पक्ष से विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे उसके स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए। जहां हालत नाजुक बताए जाने पर युवक को वह दिल्ली लेकर पहुंचे। लेकिन राजेश ने वहां उपचार के दौरान दमतोड़ दिया।

जमीनी विवाद के चलते गुरुवार को ग्राम खैरी के पास दाे गुटों में हुई फायरिंग की घटना में घायल युवक राजेश गुर्जर की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल राजेश गुर्जर की पीठ में रीढ़ की हड्डी के पास गोली लगी थी। जिसे उसके स्वजन दिल्ली उपचार के लिए ले गए थे। जहां उसने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया।

गुरुवार को खैरी माता मंदिर के पास आमने सामने की फायरिंग सत्यम राय और राजेश गुर्जर घायल हो गए थे। सत्यम का झांसी में पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रास एफआईआर दर्ज की थी।

Banner Ad

फायरिंग करने वाले सगे भाई पकड़े गए : हत्या के प्रयास के अपराध में फरार चल रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस के मुताबिक फरियादी रूपसिंह यादव पुत्र बलवान सिंह यादव की रिपोर्ट पर गत सात जनवरी को आरोपित राजेंद्र पुत्र महाराज सिंह यादव, आनंद पुत्र राजेंद्र यादव, राहुल पुत्र राजेंद्र यादव, नकुल पुत्र

रामस्वरूप यादव, अमित पुत्र उत्तम यादव, राघवेंद्र उर्फ गोलू पुत्र इमरतसिंह यादव निवासीगण सुनारी के विरुद्ध रंजिश के चलते फरियादी व उसके बेटे शिवम यादव व अनुराग यादव पर 315 बोर सिंगल सोर्ट बंदूक से गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था।

घटना के बाद से ही फरार चल रहे आरोपितों के पुलिस प्रयासरत थी। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने प्रकरण में करीब 10 माह से फरार चल रहे आरोपितों को पहूज नदी पुल मौजा सिंहपुरा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किए गए 315 बोर के कुल तीन कट्टे व तीन जिंदा राउंड भी जब्त किए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter