Datia News : दतिया । देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार 17 नबंवर को दोपहर 3 बजे मां पीतांबरा के दरबार में मत्था टेकने दतिया पहुंचेंगे। रक्षामंत्री के दौरे को देखते हुए मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के प्रबंध किए जाने लगे हैं। इसे लेकर पुलिस और सेना के वाहनों ने माकड्रिल भी किया। ताकि रक्षामंत्री के दौरे में कोई व्यवधान न आएं। पहले रक्षामंत्री का मंगलवार को आने का कार्यक्रम था। जिसमें संशोधन के बाद वह बुधवार को आएंगे।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दोपहर 3 बजे पीतांबरा मंदिर के दर्शन करने के लिए झांसी से सड़क मार्ग से दतिया पहुंचेंगे। रक्षामंत्री के आगमन को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई।
इसके चलते सोमवार शाम को स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने पीतांबरा मंदिर से लेकर झांसी टोल बैरियर तक वाहनों के साथ माकड्रिल भी किया। इस दौरान झांसी से सेना के वाहन भी दतिया पहुंचे। माकड्रिल के साथ ही रक्षा मंत्री के दौरे की पूरी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई।
जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 नवंबर को झांसी में सेना के एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। इसके बाद वे दतिया के लिए सड़क मार्ग से आएंगे।
बता दें कि झांसी में भारतीय सेना का बड़ा सेंटर है साथ ही यहां सेना प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व पीतांबरा पीठ पर रक्षा प्रमुख विपिन रावत भी सपत्नीक आए थे।
जहां उन्होंने मंदिर में एक अनुष्ठान भी करवाया था। माना जा रहा है पीतांबरा पीठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी विशेष अनुष्ठान में भाग लेंगे।
इसके साथ ही वह पीतांबरा पीठ स्थित महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी करेंगे। रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला ने बताया कि रक्षामंत्री के दौरे काे देखते हुए सोमवार को पुलिस के साथ सेना के जवानों ने पूर्वाभ्यास कर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।