चंडीगढ़ में राकेश टिकैत की पहली हल्ला बोल रैली : कहा- अगर किसान खालिस्तानी तो दिल्ली में बैठी सरकार तालिबानी

चंडीगढ़ : भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-25 स्थित रैली ग्राउंड में हल्ला बोल रैली में शामिल हुए। टिकैत ने 3 बजकर 55 मिनट पर वहां मौजूद किसानों को संबोधित करना शुरू किया और यह क्रम 4 बजकर 11 मिनट तक चला। इस दौरान टिकैत मोदी सरकार पर जमकर बरसे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार को बीजेपी के नेता नहीं, बल्कि अडानी और अंबानी चला रहे हैं। इसके कारण देश बर्बादी के रास्ते पर जा रहा है। मोदी सरकार ने किसानों से पंगा लेकर बहुत गलत किया है, जो उन्हें बाद में पता चलेगा। सरकार गलत फहमी में न जिए, जो किसान 9 महीने तक आंदोलन को चला सकता है, वह इसे 9 साल भी चला सकता है। अभी तो मोदी सरकार को जमीन पर लाकर गिराना है।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एक जनवरी, 2022 से किसान अपनी फसलें दोगुने भाव पर बेचेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया है। अगर किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं होती तो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहना पड़ेगा कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। कहा कि यदि हम (किसान) आतंकवादी और अलगाववादी हैं तो सरकार भी तालिबान है।

भाकियू नेता राकेश टिकैत शनिवार को यहां मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने चंडीगढ़ में लोगों से पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली रैली में शामिल होने का भी आह्वान किया। कहा कि मुजफ्फरनगर रैली से मिशन यूपी की शुरुआत की जाएगी और उस दिन बड़ा एलान किया जाएगा।

Banner Ad

टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर कुछ फसलें पंजाब और हरियाणा में ही बिकती हैं पर अब पूरे देश के किसान एमएसपी की गारंटी की मांग कर रहे हैं। गुरनाम सिंह चढ़ूनी के चुनाव लड़ने के सुझाव को व्यक्तिगत बताते हुए टिकैत ने कहा कि जब चुनाव की अधिसूचना जारी होगी तब देखा जाएगा। राजनीतिक दलों के लोगों के किए जा रहे विरोध को जायज बताते हुए टिकैत ने कहा कि सत्ता का विरोध जारी रहेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter