Datia news : दतिया। नाबालिग किशोरी के दुनिया से अलविदा कह जाने के चार माह पुलिस को पता लग सका कि उसके साथ रेप हुआ था। यह खुलासा घटना के चार माह बाद आई नाबालिग की पीएम रिपोर्ट से हुआ। जिसमें इस बात का उल्लेख था।
नाबालिग की मौत गत 28 मई को जहर खा लेने से हो गई थी। जिस पर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया था। लेकिन जब पता चला कि मृतका के साथ दुष्कर्म हुआ था, तब पुलिस हरकत में आई और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपित की तलाश में जुटी।
चार माह पहले ग्राम मुरैरा में एक नाबालिग किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। सिनावल थाने में घटना को लेकर मामला दर्ज हुआ था।
जिसकी प्रारंभिक जांच में मौत की वजह जहर खाकर जान देने सामने आई थी। पीएम के बाद आई रिपोर्ट में भी इस तथ्य की पुष्टि हुई।
साथ ही यह भी तथ्य निकालकर सामने आया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत जांच शुरु की है।
पुलिस के मुताबिक गत 28 मई को मुरैरा निवासी किशोरी की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। उसे उल्टियां होने पर स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में उसकी मौत सल्फास खाने से होना पाया गया। इसके बाद पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की भी पुष्टि हुई।
किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन किशोरी घर पर अकेली थी। स्वजन काम के लिए खेत पर गए हुए थे। शाम पांच बजे जब वे घर पर लौटे तब किशोरी को उल्टियां हो रही थी।
पूछने पर उसने बताया था कि पेट में दर्द है। बडौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ताकि अज्ञात आरोपित की तलाश की जा सके। मृतका की पीएम रिपोर्ट 31 अगस्त को आने के बाद उसके साथ दुष्कर्म होने की बात सामने आ सकी।