Datia news : दतिया। शनिवार का पूरा दिन प्रशासन की कार्रवाईयों से भरा रहा है। सुबह जहां कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े एसपी सूरज कुमार वर्मा के साथ पीतांबरा पीठ से लेकर बमबम महादेव तक पैदल भ्रमण कर ट्रेफिक व्यवस्था और इसमें बाधक बन रहे अतिक्रमणों का जायजा लेने पहुंचे।
इस दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर कई हिदायत दी गई। उसके बाद दोपहर में ही प्रशासनिक अमला जेसीबी लेकर पीतांबरा पीठ के पश्चिम और उत्तर द्वार से अतिक्रमण हटाने पहुंच गया।
जेसीबी से दोनों ओर बनाई गई टपरानुमा दुकानों को ढहा दिया गया। इसके साथ ही सरकारी जमीन घेरकर वहां लंबे अर्से से संचालित की जा रही पत्थर की टाल को भी हटाने की बड़ी कार्रवाई हुई। अतिक्रमण हटने से जहां सड़कें चौड़ी दिखने लगी, वहीं पत्थर की टाल हटने से खाली हुए भूभाग में अब पेड पार्किंग की व्यवस्था नपा कराएगी।
इधर शहर के होटल, मिठाई दुकानों व ढाबों पर घरेलू गैस सिलेंडर के खुलेआम हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रशासन मैदान में उतारा। इस दौरान शनिवार को एक साथ ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक दुकानों से 19 गैस सिलेंडर जब्त कर प्रकरण तैयार कराए गए।
यह प्रकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 अंतर्गत दर्ज किए गए। जिसे कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव पुलिस टीम के साथ होटल व दुकानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां उन्हें घरेलू गैस का दुरुपयोग होते दिखा। घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग को रोकने के लिए छापेमार कार्रवाई शुरु की गई।
इन होटल से पकड़े गए गैस सिलेंडर : इस दौरान पीतांबरा पीठ के पास संचालित अवध फूड के प्रोपराइटर अमित राय की मौजूदगी में सबसे अधिक आठ नग घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किग्रा के मिले। जिनमें गैस थी।
इसके साथ ही जय मां पीताम्बरा प्रसाद भंडार के प्रोपराइटर अजय गोस्वामी की दुकान से तीन नग घरेलू गैस सिलेंडर, अनाडी होटल प्रोपराइटर हरीश साहू के यहां दो नग घरेलू गैस सिलेंडर, नेपाली मोमोस झांसी चुंगी चौराहा
सरोज थापा के यहां दो नग घरेलू गैस सिलेंडर, गोपी टी स्टॉल (प्रोपराईटर गोपीचंद्र गुरवानी के यहां दो नग घरेलू गैस सिलेंडर, गुरुमाता मिष्ठान भंडार झांसी चुंगी के पास दतिया ओमप्रकाश साहू से एक नग घरेलू गैस सिलेंडर, नास्ता
सेंटर ठेलेवाला व्ही बाजार के सामने बल्ली कोष्ठा से एक नग घरेलू गैस सिलेंडर सहित गैस भट्टी, तीन नग रेगुलेटर मय पाइप, पांच नग जब्त कर मौके पर पंचनामा बनाकर तैयार किया गया।


