Datia news : दतिया। शहर में आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों में कई कालौनी क्षेत्रों में फायरिंग की घटना हो चुकी हैं। जिनमें से कुछ ही मामलों का पुलिस खुलासा कर सकी है।
जबकि अभी भी कई मामले अनसुलझे हैं। ऐसे में बदमाश किस्म के लोगों की हौंसले बढ़ गए हैं। हाल ही में दतिया स्थित स्थानीय संत कंवरराम कालौनी में भी फायरिंग की घटना हुई।
यहां अज्ञात कार सवार लोग एक मकान पर फायर करते हुए भाग निकले। घटना का खुलासा सुबह हुआ। जब घर के शीशे टूटे मिले।
इसके बाद कारोबारी के परिवार में दहशत फैल गई। घटना काे लेकर कोतवाली पुलिस को भी सूचित किया गया। जिसके बाद कालौनी व घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जिसमें एक सफेद कार घटना स्थल के पास से गुजरती नजर आई है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक संत कंवरराम कालौनी निवासी कारोबारी राकेश गुप्ता के घर अज्ञात कार सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना सामने आई है।
कारोबारी की पत्नी सुनीता गुप्ता के मुताबिक बुधवार सुबह जब वह उठी तो उनके घर का शीशा टूटा पड़ा था और वहीं पास चली हुई गोली का खोखा पड़ा था। जिसके बाद वह दहशत में आ गई।
घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज जब चैक किए गए तो रात के समय एक कार वहां से गुजरती हुई दिखाई दी। कारोबारी राकेश गुप्ता के मुताबिक उनकी किसी से रंजिश नहीं है। लेकिन इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।