Datia news : दतिया। शहर का प्रसिद्ध रतन मेगा मॉल 24 अक्टूबर को अपनी तीसरी सालगिरह मना रहा है। फन, फूड और फिल्म के इस सबसे शानदार कंपलीट फैमिली मॉल ने अपनी थर्ड एनिवर्सरी के मौके पर मॉल में आने वाले ग्राहकों के लिए जबरदस्त छूट का आफर देकर उन्हें भी अपनी खुशी में शामिल किया है।रतन मेगा मॉल की तीसरी एनिवर्सरी के उपलक्ष में यहां के सिनेफिल्क्स में कोई भी मूवी मात्र 99 रुपये के टिकट पर दर्शक देखकर मनोरंजन कर सकेंगे। इस दिन सभी क्लास के टिकट की राशि मात्र 99 रुपये रहेगी। ऐसे में 24 अक्टूबर के दिन मूवी लवर्स के लिए रतन मेगा मॉल में यह शानदार आफर है। जिसका शहरवासी भरपूर लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही हर बार की तरह शापिंग में भी यहां ब्रांडेड कंपनी के लेडीज, जेंटर व किड्स वेयर्स पर भी एक्साइटिंग आफर दिया गया है। मॉल के ब्रांड क्राफ्ट से खरीद पर 70+10 प्रतिशत की बड़ी छूट मिलेगी। यह दोनों ही आफर रतन मेगा मॉल आने वाले ग्राहकों का दिन खास बना देंगे।
इस बारे में मॉल संचालक अमित अग्रवाल ने बताया कि रतन मेगा मॉल में अपने ग्राहकों के लिए मनोरंजन, शापिंग और स्वादिष्ट व्यंजनों की एक ही परिसर में सदैव खास व्यवस्था रहती है। माल 24 अक्टूबर को अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। बीते दो साल भी काफी शानदार रहे।
इस दौरान रतन मेगा मॉल में अपने ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई। यहां ब्रांड क्राफ्ट के माध्यम से हर त्योहार और खास मौकों पर बड़े-बड़े आफर का लाभ दिया गया। जिसके कारण पूरे वर्ष मॉल में शापिंग करने वालों की भीड़ लगी रही। एनिवर्सरी के मौके पर भी शापिंग और मूवी टिकट में खास छूट देकर ग्राहकों के आनंद को दोगुना करने का प्रयास किया गया है। अपने ही शहर में दी बड़े शहरों जैसी सुविधा : ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट के साथ ही छूट भी मिलने से यहां शापिंग करना लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। मॉल ने अपने ही शहर में बड़े शहरों जैसी शापिंग की सुविधा देकर लोगों का दिल जीत लिया है। दतिया का रतन मेगा मॉल, शहर के लोगों के लिए अब खास जगह बन चुका है।
यहां हर रोज काफी संख्या में ग्राहकों का आना जाना रहता है। जिसका कारण मॉल में स्थित ब्रांड क्राफ्ट में पूरे वर्ष कपड़ों सहित एसेसिरीज, लेडीज ब्यूटी प्रोडक्ट, फुटवियर आदि पर जबरदस्त छूट मिलना है।
फन, फूड और मूवी का शानदार संगम : रतन मेगा मॉल में फन, फूड और मूवी का शानदार संगम हमेशा से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है। मॉल में किड्स के लिए कई तरह के झूले, टाॅय और ग्राउंड ट्रेन जहां उपलब्ध रहती है। वहीं पूरी फैमिली के लिए यहां मूवी और फूड के लिए भी खास व्यवस्था है।
मॉल में ट्रेन रेस्टोरेंट पर कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन किफायती दर पर परोसे जाते हैं। चाट चटाेरे और अन्य व्यंजनों के स्टाल भी यहां स्वाद का जायका और बढ़ा देते हैं। यहां अपने पूरे परिवार के साथ आने वाले लोग मॉल के लुभावने वातावरण में यहां की लाइटिंग, हरा भरा परिसर और सेल्फी प्वाइंट का भरपूर आनंद भी लेते हैं।