फिल्म लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी : रतन मेगा मॉल मल्टीप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर मात्र 75 रुपये में फिल्म देखने का शानदार मौका,एडवांस बुकिंग चालू !

दतिया : बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के शौकीन सिने प्रेमियों के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर खास ऑफर दिया है। यदि आप मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखने के लिए उतावले रहते हैं तो आपको आने वाले 23 सितंबर 2022 के लिए अपने ऑफिस से या काम से छुट्टी ले लेनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर कोई भी फिल्म देखने के लिए टिकट मात्र 75 रुपये का ही लगेगा.

इस दिन कोई भी फिल्म किसी भी शहर, सिनेमाघर या थिएटर में देखने के लिए केवल 75 रुपये ही देने पड़ेंगे.
इस की वजह हैं कि 23 सितंबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा दिवस हैं और ये ऑफर सिर्फ उसी दिन के लिए वैलिड है।

रतन मेगा मॉल में भी उपलब्ध हैं ये शानदार ऑफर
दतिया के एक मात्र रतन मेगा मॉल स्थित Cineflix मल्टीप्लेक्स में भी यह शानदार मौका आप उठा सकते हैं। मॉल संचालक अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि आगामी शुक्रवार 23 सितंबर को मॉल के सिनेप्लैक्स में किसी भी शो मे टिकट दर केवल 75 रुपये होगी। अगर आप बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए सस्ती टिकट पाने का ये शानदार मौका है.

Banner Ad
रतन मेगा मॉल

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फिल्म लवर्स को खुशखबरी देते हुए देशभर के सिनेमाघरों की टिकट कीमतों को एक खास दिन के लिए घटाकर केवल 75 रुपये कर दिया है.

ऐसे करे टिकट बुकिंग
जब से यह बात सामने आई हैं कि 23 सितंबर 2022 को हर टिकट का प्राइस मात्र 75 रुपए होगा तब से ही एडवांस्ड बुकिंग चालू हो चुकी है ,मूवीज लवर्स किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Book My Show , Paytm Or Justickets app से टिकट बुक कर सकते है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter