रतन मेगा मॉल का ट्रेन रेस्टोरेंट कराएगा रेल यात्रा जैसा एहसास : अनोखे अंदाज में परोसे जाएंगे लजीज व्यंजन

Datia news : दतिया। अगर आप ट्रेन में खाना खाने का शौक रखते हैं तो अब दतिया शहर में भी आप अपने इस शौक को रेल थीम पर आधारित रेस्टोरेंट में आसानी से पूरा कर सकेंगे। दतिया का प्रतिष्ठित रतन मेगा मॉल शहरवासियों के लिए दि ट्रेन रेस्टोरेंट की ग्रांड पनिंग शनिवार 26 अगस्त से कर रहा है। इस मौके पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

डब्लूटीएफ के सहयोग से शुरू किए जा रहे ट्रेन रेस्टोरेंट में एक अलग अंदाज में चटपटे लजीज व्यंजन वहां आने वाले ग्राहकों को परोसे जाएंगे। इस रेस्टोरेंट के लिए माॅल के एक हिस्से में ट्रेन और प्लेटफार्म का शानदार आकर्षक लुक तैयार किया गया है। जहां पहुंचने के बाद आपको एहसास होगा कि आप ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच गए हैं। जहां तैयार खड़ी ट्रेन के इंजन में से निकलता धुंआ एक अलग माहौल तैयार करता नजर आएगा।

ट्रेन रेस्टोरेंट के लिए वाकायदा विभिन्न संकेतक बोर्ड, प्लेटफार्म पर दिखने वाले अन्य साधन सहित वो सारी चीजें आपकी आंखों के सामने होंगी जो ट्रेन का सफर करते समय नजर आती है। इस अनोखे वातावरण में बैठकर लजीज व्यंजनों का मजा ट्रेन में सफर के दौरान खाने का आनंद देगा। रतन मेगा मॉल संचालक अमित अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन रेस्टोरेंट की अनूठी सुविधा दतिया की यंग जनरेशन के साथ हर उम्र के लोगों के लिए काफी पसंदीदा जगह साबित होगी।

Banner Ad

डिश के नाम के लगाए गए संकेतक : ट्रेन रेस्टोरेंट में प्रवेश करते ही जहां दतिया ट्रेन रेस्टोरेंट का बोर्ड आपका स्वागत करेगा। वहीं प्लेटफार्म में लगाए जाने वाले संकेतकों की तरह ही वहां डिश के नाम के संकेतक बोर्ड रेलवे के स्टाइल में लगाए गए हैं। जिसमें मेमो ठेला और अन्य डिश के बारे में जिक्र मिलेगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर भी उसी तरह की चेयर लगाई गई हैं जैसी स्टेशन पर रहती हैं। ट्रेन रेस्टोरेंट में भी खाने की व्यवस्था बेहतरीन रखी गई है। कुल मिलाकर रेल थीम पर बनाया गया यह अनोखा रेस्टोरेंट पूरी फैमिली और यार दोस्तों के साथ आकर लुत्फ उठाने के लिए बढ़िया विकल्प है।

किड्स जोन व सिनेप्लेक्स का भी आनंद : झांसी रोड स्थित रतन मेगा मॉल में इस बेहतरीन ट्रेन रेस्टोरेंट के साथ ही किड्स जोन भी बना हुआ है। जहां बच्चों के लिए झूले और अन्य गेम है। जिसका आनंद नन्हे मुन्ने उठा सकते हैं। इसके साथ ही मल्टी प्लेक्स में मूवी के इंजॉय के साथ ब्रांड काफ्ट में शोपिंग भी करने की सुविधा यहां आने के आनंद को दोगुना कर देती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter