सेवढ़ा में बनेगा रतनगढ़ माता का लोक : सीएम बोले जान चली जाएं लेकिन सेवढ़ावासियों का विश्वास टूटने नहीं देंगे, जनदर्शन यात्रा में उमड़े नगरवासी

Datia news : दतिया। सेवढ़ा में रतनगढ़ माता का लोक जल्दी बनकर तैयार होगा। इसका कार्य अभी चल रहा है। इसके साथ ही नगर के विकास के लिए पांच करोड़ की राशि भी दी जाएगी। ताकि सेवढ़ा भी सज संवर सकें। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सेवढ़ा में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहाकि जिन गरीबों को पीएम आवास में मकान नहीं मिल सकें हैं, उनके लिए जल्दी ही सीएम जनआवास योजना बनाकर मकान दिए जाएंगे। साथ ही गरीबों को पट्टे मिलेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान करीब 159 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। जिसमें सेवढ़ा सिंध नदी पुल निर्माण भी शामिल है। मंच पर सीएम को लाडली बहनों ने भव्य राखी भी भेंट की। वहीं मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे।

उन्होंने सेवढ़ा की जनता से इस बार भाजपा का साथ देने को कहा। इससे पहले सेवढ़ा में मुख्यमंत्री चौहान ने सिंधिया के साथ जनदर्शन यात्रा निकाली। इस दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर सीएम का स्वागत किया। वहीं उन्हें उत्साहित लोगों ने प्रतीक चिंह भी भेंट किए।

Banner Ad

सेवढ़ा पहुंचने पर हैलीपेड पर सांसद संध्या राय, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, भांडेर विधायक प्रतिनिधि संतराम सरौनिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद नागिल, आयुक्त दीपक सिंह, चंबल आईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री और सिंधिया की अगवानी की।

सेवढ़ा में नए पुल के साथ बनेगा स्कूल और बस स्टैंड : सेवढ़ा में इसी वर्ष सीएम राइज विद्यालय खोला जाएगा। इसके अलावा नया बस स्टैंड और नगर परिषद भवन बनकर तैयार होगा। साथ ही नगर के विकास के लिए पांच करोड़ की राशि जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणाएं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान की। इस अवसर पर उन्होंने बहुप्रतिक्षित सेवढ़ा पुल सहित 159 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम स्थल से ही किया।

विकास की बारिश करने आए हैं सीएम : मंच पर अपने संक्षिप्त संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहाकि बारिश आने का शुभ संकेत बता रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सेवढ़ा में विकास की बारिश करने आएं हैं। लगातार दो दिन दतिया और सेवढ़ा के लिए ऐतिहासिक रहे हैं। इस दौरान करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा की गई है। सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहाकि कांग्रेस सिर्फ लूट और झूठ की पार्टी हो गई है। जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जनता से इस बार सहयोग देने काे भी कहा।

कांग्रेसी चिंता में हैं कि डेढ़ पसली का ये मुख्यमंत्री कैसे टिका है : मुख्यमंत्री ने कहाकि जिन जरुरतमंदों के नाम पीएम आवास योजना में छूट गए उनके लिए सीएम जनआवास योजना चालू करेंगे। जिसमें उन्हें सरकार मकान देगी। उन्होंने कहाकि जिन गरीबों के पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टे भी दिए जाएंगे। बच्चों की फीस भी मामा भरवाएगा।

स्कूलों में प्रथम आने वाले बच्चों को लैपटाप और बेटा को स्कूटर और बेटी को स्कूटी दिलवाई जाएगी। लाडली बहना को हर माह पैसा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि 15 माह की सरकार में उन्होंने भाजपा की सारी योजनाएं बंद कर दी थी। जिसे उन्होंने वापिस शुरू किया।

मुख्यमंत्री ने कहाकि कांग्रेसी चिंता में हैं कि यह डेढ़ पसली का दुबला पतला मुख्यमंत्री अभी तक कैसे टिका है। लेकिन उन्हें नहीं मालूम की मुझे जनता का स्नेह प्राप्त है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter