रंगबिरंगी आतिशबाजी के बीच होगा रावण दहन, गृहमंत्री ने कार्यक्रम स्थल स्टेडियम का किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश दिए

Datia News : दतिया। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दशहरा व रामलीला की तैयारियों की समीक्षा कर समारोह स्थल का समिति के सदस्यों के साथ भ्रमण किया। गृहमंत्री की अध्यक्षता में दशहरा एवं रामलीला की तैयारियों के संबंध में स्थानीय होटल में बैठक भी सम्पन्न हुई। बैठक में दशहरा व रामलीला समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

गृहमंत्री ने रामलीला आयोजन के संबंध में समितियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए कहाकि आयोजन कोरोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए किया जाए।

Banner Ad

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार रामलीला का प्रसारण बड़ी एलईडी के माध्यम से किला चौक पर किया जाएगा। दशहरे पर आयोजित होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम परिसर में होगा। रावण दहन के दौरान रंग-बिरंगी, आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी।

इस दौरान सुरक्षा के समुचित इंतजाम रखे जाने, चल समारोह एवं उसमें निकलने वाली झांकियों पर भी चर्चा की गई। दशहरा चल समारोह में पांच ही झांकियां निकाली जाएगी।

बैठक में ओम प्रकाश विजपुरिया, रमेश अग्रवाल, डा.राजू त्यागी, बल्देव राज, राजू गुगौरिया, विजय गुरू, जितेश खरे, नीलू उपाध्याय, रमेश गंधी, छोटे राजा गुर्जर, अरूण त्रिपाठी, अतुल भूरे चौधरी, अनुराग चौधरी, राकेश राय, सोनू यादव, सुनील शर्मा, ललित शर्मा, राजेश नौगरईया, संतोष रावत, जगमोहन गेड़ा, जीतू कमरिया, रामजी सेठ, पुनीत टिलवानी, विपुल नीखरा,

विनय यादव, जितेंद्र गोस्वामी, शैलेंद्र उपाध्याय, सुदीप यादव, अजय अग्रवाल, गुड्डू नाहर, कैलाश कुशवाहा, मुकेश यादव, आनंद पाठक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter