रवि विजयकुमार बने मप्र के मुख्य न्यायाधिपति, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

भोपाल । मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति रवि विजयकुमार मलिमठ को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति की शपथ राजभवन में दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुरूवार को सांदीपनि सभागार राजभवन में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, वीडी शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, पीसी शर्मा, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपतिगण, विधि-विधायी कार्य एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने शपथ विधि कार्यवाही का संचालन किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter