अनुज दिलाएगा अपनी अनुपमा को इन्साफ : जल्द पकड़ा जाएगा असली दोषी , ये शख्स मांगेगा माफ़ी

मुंबई : मनोरंजन दुनिया का सबसे बड़ा शो “अनुपमा” में लगातार नए नए टर्न देखने को मिलते जा रहे है एक और अनुपमा जो अपना सब कुछ हार के वापस हिंदुस्तान आगयी है लेकिन आप और हम जानते है की अनुपमा का कोई कसूर भी नहीं था तब भी उसके रेस्टॉरेंट में इतना बड़ा हंगामा हुआ और उनका काम वहां बंद हो गया 

शाह हाउस में होगा तमाशा : लेकिन अब आने वाले एपिसोड में जोरदार टर्न देखने को मिलेगा फ़िलहाल अपने देखा की कैसे अनुपमा वापस शाह हाउस आती है जहां डिंपल और टीटू की शादी की तयारी हो रही है हर कोई अनुपमा को देख कर खुश हो जाता है लेकिन सिर्फ वनराज और बा उसको तना देते है वो बोलते है की उसको उनके घर नहीं आना चाहियें था 

वनराज अनुपमा को जमकर सुनाता है लेकिन अनुपमा भी उसको मुँह तोड़ जवाब देती है साथ ही वो डिंपल और टीटू की शादी की तयारी की जिम्मेदारी भी लेती है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupama_showw7)

अनुज दिलाएगा अपनी अनुपमा को इन्साफ :  अपने देखा होगा की अनुपमा को जब भी किसी सहारे की जरूरत पड़ी तो अनुज ने हमेशा उसका साथ दिया ऐसे ही इस बार भी अनुज अनुपमा के लिए एक बार फिर सच का पता लगाएगा और मजे की  बात यह है की अनुज इस बार अकेला नहीं है उसके साथ देने के लिए यशदीप भी आगे आता है

ये शख्स मांगेगा माफ़ी  : आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की यशदीप को अपनी गलती का अहसास होता है और वो अनुपमा से माफ़ी भी मांगता है अब देखना दिलचस्प होगा की कहानी किस और टर्न लेती है 

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter