फतेह और तेजो से नेहमत ने किया उसके असली माता-पिता के बारे में सवाल, विर्क हाउस जाएगी जैस्मिन

कलर्स का पॉपुलर टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो में हाल ही में लीप के बाद दो बहनों तेजो और जैस्मीन की जिंदगी बदलने वाला चौंकाने वाला ड्रामा देखने को मिला है। शो में अब जैस्मिन अब वापस अपने पुराने रंग में दिखाने वाली है।

जैस्मिन ने खड़ी की नई मुश्किल
जैस्मिन ने नेहमत के सामने उसके जन्म सच्चाई बताकर अपना असली रंग दिखा दिया है। जिसके बाद तेजो और फ़तेह की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जैस्मिन ने नेहमत से कहा है कि उसके माता-पिता ने उससे उसकी असली पहचान छिपाई है। जिसके बाद नेहमत फतेह और तेजो से उसकी असली पहचान के बारे में सवाल करती है। इससे विर्क परिवार सदमे में आ जाता है।

फतेह-तेजो पर चिल्लाएगी नेहमत
फतेह को तब मुश्किल का सामना करना पड़ता है जब नेहमत उससे उसके असली माता-पिता के बारे में सवाल करती है और नेहमत-फतेह उसके आगे टूट जाते हैं जब नेहमत उन पर इसके लिए चिल्लाती हैं और सच्चाई छिपाने के लिए उनका अपमान भी करती है। बता दें कि फतेह और तेजो ने पहले नेहमत को सच बताने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए।

Banner Ad

यह भी पढ़ें: ‘उडारियाँ’: ‘उडारियाँ’ : ऑडियंस को मिलेगा रोमांस का शानदार डोज़, फतेह और तेजो के बीच होगा रोमांटिक मोमेंट

विर्क हाउस लौटेगी जैस्मिन
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक और टर्न दिखने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन भी नाज़ को अपने परिवार से जुड़ी हर बात के बारे में बताने का फैसला करेगी। वह अपने बड़े होने के दिनों की सभी तस्वीरें उसे दिखाने का फैसला करेगी। अपकमिंग एपिसोड में जैस्मिन अपने अंदाज में विर्क हाउस लौटती हुई नजर आएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter