मुंबई : रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर स्टारप्लस का ब्लॉकबस्टर शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा एक इमोशनल ट्रैक वाली स्टोरी में मेकर्स ने अब मनोरंजन का डबल तड़का लगाने की ठानली है.
अब तक कहानी में दिखाया गया था की कांताबेन अनुपमा की हिम्मत बांधती हैं और उसे जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए कहती हैं। इसी के साथ सीरियल में बहुत सारी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे आपको बता दे की दर्शक फ़िलहाल की कहानी से ज्यादा खुश नहीं है और वो बदलाव की मांग भी कर रहे है .

अनिरुद्ध के पास जायेगी काव्या
शो में अब एक मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा जहा वनराज और काव्या के बेच अब दूरियां बनती ही जाएंगी साथ ही काव्या भी वनराज से अपना रिश्ता ख़तम करने को बोलेगी इस पर वो उस से तलाक की बात करेगा.
कैंसर की वजह से अनुपमा से दूर हुआ है अनुज
मीडिया रिपोर्ट्स में एक बड़ी खबर सामने आ रही दरसल अनुज को एक गंभीर बीमारी हो जाती है जिस वजह से वो अब ज्यादा दिन तक जी नहीं सकता , इसलिए वो फैसला करता है की वो अनुपमा से बहुत दूर हो जाएँ ताकि उसको उसकी कामी का अहसास न हो ,
आपको आगे की कहानी में देखने को मिलेगा की अनुज को कैंसर निकालता है और वो अपनी जिंदगी के अखेरे पल खुद के साथ जीने का निर्णय लेता है
छोटी अनु नहीं है कारण : हर किसी को लगता है की अनुज अपनी बेटी की वजह से अनुपमा से अलग हुआ है हालांकि इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नज़र नहीं आती क्योकि अगर वो चाहता तो अनुपमा को भी अपने साथ लेकर छोटी के पास जा सकता था
अब अनुज अपनी तबियत के इस राज से पर्दा हटाता है या नहीं यह देखना दिलचसप होगा की कहानी किस और टर्न लेती है .
अनुपमा में आने वाला है एक बड़ा लीप : मीडिया रिपोर्ट्स में एक बड़ी बात सामने आ रही है की शो में एक बड़ा लीप आने वाला है जहा से कहानी पूरी तरह बदलने वाली है खैर इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्म नहीं किया गया है
वनराज फिर देगा अनुपमा को सहारा !
अनुज अनुपमा के अलग होने से सिर्फ एक शख्स को काफी खुशी है वो है वनराज शाह. क्योकि वह चाहता है कि बस काव्या अनिरुद्ध के पास चली जाए ताकि वह फिर से अनुपमा को शाह निवास में उसे वापस ले आए. वनराज का मन है कि अनुपमा फिर से उसका घर संभालें.
अनुपमा को तना मरेगा पूरा समाज
शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगेगा जब अनुपमा के सामने कुछ औरतें उसके बारे में बातें बनानी शुरू कर देंगी। वह उसको तना मारेंगी की अनुज अनुपमा को छोड़कर चला गया। दूसरी शादी भी नहीं संभली इससे। जहा अनुपमा उनका मुँह तोड़ जवाब देगी .
ये होगी नए स्टोरी !
अब आगे की कहानी में आपको बहुत सारे पॉजिटिव पॉइंट देखने को मिलेंगे जहा से सीरियल की पूरी स्टोरी ही बदल जायेगी , अनुपमा अपना सारा अतीत – दर्द भूल कर सिर्फ और सिर्फ काम पर फोकस करती है .
जीवन की नई शुरुआत करेगी अनुपमा
शो के प्रोमो में देखने को मिलता है कि कांताबेन अनुपमा को जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए उत्साहित करती हैं। वह उसे उन लोगों को दिखाती हैं, जिनके पास जिंदगी जीने की कोई आस नहीं होती, साथ ही उन लोगो को कोई ना कोई शारीरिक समस्या होती है.
लेकिन फिर भी वह जीना चाहते हैं। कांताबेन अनुपमा को जिंदगी का महत्व बताती है साथ ही बोलती है की जब ठीक से लाइफ मिली है तो उसे यूं ही नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसे में अनुपमा भी जोश में आकर निर्णय लेती है कि वह अपने जीवन की नई शुरुआत करेगी और उसे बेहतर बनाएगी।