Datia news : दतिया। दतिया के भांडेर रोड स्थित नवीन जेल परिसर मैदान में पांच दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण और पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन भी भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही। जबकि कथा का समय सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कर दिया गया था। बावजूद इसके सुबह से ही लोगों का कथा पंडाल में पहुंचना शुरू हो गया। बाहरी श्रद्धालुओं ने भी आयोजन स्थल पर पहुंचकर कथा का श्रवण किया।
कथा स्थल पर लगे सभी पंडाल खचाखच भरे थे। आलम यह था कि प्रांगण के बाहर तक भीड़ जमा थी। वहीं सोमवार को रात तीन बजे से ही महिलाओं ने मिट्टी के गोले स्वयं तैयार कर कोपर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारंभ कर दिया। जिसके चलते कथा के समय तक पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक पूजन कर लिया गया। पूरे आयोजन में करीब सवा पांच करोड़ से ज्यादा शिवलिंग बनाए गए।
कथामंच से पंडित प्रदीप मिश्रा ने की गृहमंत्री की सराहना : कथा प्रसंगों के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहाकि जब आप बड़े पद पर आसीन हो जाएं तो अपने मन को छोटा कर लें। ताकि सभी से आसानी से मिल सकें। अक्सर व्यक्ति बड़े पद पर पहुंच जाने के बाद आमलोगों से मिलना तक छोड़ देता है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहाकि इस मामले में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा की सादगी सराहनीय है। वह प्रदेश के महत्वपूर्ण पद पर होते हुए भी अपने सभी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों से विनम्रता के साथ मिलते हैं। उनका यह व्यवहार प्रशंसनीय है।
भाव विभोर गृहमंत्री ने जताया आभार : कथा विश्राम के दिन आयोजन संरक्षक गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कथा के आरंभ और समापन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहाकि इस कथा ने पूरे दतिया में आनंद की बरसात कर दी। पूरा शहर शिवभक्ति में ऐसा डूबा की चारों तरफ सिर्फ भगवान भोलेनाथ के भक्त ही नजर आ रहे थे। गृहमंत्री ने एक बार फिर संत आशीर्वाद के रूप में दतिया की सुख समृद्धि और उन्नति का आशीष देने की पंडित प्रदीप मिश्रा सहित कथा मंच पर मौजूद अन्य संतजन से प्रार्थना की।
उन्होंने कहाकि कथा में दतिया वासियों का सहयोग देखकर वह भावविभोर हो गए हैं। उन्होंने कहाकि कथा के अंतिम दिन तो आधी रात से ही पंडाल में महिलाओं ने शिवलिंग बनाने के लिए मिट्टी के गोले तैयार करना शुरू कर दिए थे। यह शिवभक्ति का अनुपम उदाहरण है। गृहमंत्री ने इतने विशाल आयोजन के निर्विघ्न संपन्न होने पर सभी का आभार भी व्यक्त किया। कथा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।