Datia news : दतिया। सरकारी जमीन से मुरम खुदाई को लेकर दतिया मोटल संचालक दीपक सचदेवा पर सवा दो करोड़ के जुर्माने की कार्रवाई की गई थी। लेकिन प्रशासन द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भी सचदेवा जब संबंधित अधिकारियों के सामने उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें संपत्ति कुर्की का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में सचदेवा को तीन दिन का समय दिया गया है।
तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने बताया दतिया मोटल के संचालक दीपक सचदेवा पुत्र आसूदाराम सचदेवा पर मोटल के पास मेडीकल कालेज के आवासीय क्षेत्र में मुरम खुदाई करने के मामले में कलेक्टर ने दो करोड़ पच्चीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इसकी राशि वसूल की जाना है।
इस मामले में दीपक सचदेवा को गत 12 फरवरी को उपस्थित होने के लिए पत्र भी जारी किया गया था। लेकिन सूचना उपरांत भी वह अनुपस्थित रहे। इसके बाद सचदेवा को फिर 14 फरवरी को उपस्थित होने एवं राशि जमा करने के लिए सूचना पत्र जारी किया गया। लेकिन वह लगातार अनुपस्थित रहे। ऐसे में सचेदवा को तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर तत्काल राशि जमा नहीं करने की स्थिति में उनसे वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई करने संबंधी नोटिस भेजा गया है। बता दें कि
डाक्टरों ने की थी खुदाई की शिकायत : दतिया मोटल के पास मेडीकल कालेज के डाक्टरों के बने आवासों के आसपास गहरी खुदाई कर मिट्टी निकाल ली गई थी।
इस मामले में मेडीकल कालेज के डाक्टरों ने भी कलेक्टर से शिकायत की थी। इस मामले की जांच के बाद पाया गया कि उक्त खुदाई कार्य मोटल संचालक द्वारा किया गया है। जिस पर कलेक्टर ने सवा दो करोड़ रुपये की जुर्माना राशि लगाई गई थी।