मुंबई : टीवी का सबसे पॉपुलर शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा स्टोरी में नए – नए मोड़ नज़र आ रहे है, वर्दमान में कहानी के अंदर एक बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है जहा शो का रुख बदलता हुआ नज़र आएगा.
फ़िलहाल शो का ट्रैक बहुत ही जबरदस्त मोड़ पर आगया है जहा से एक बार फिर कुछ बड़ा टर्न आने की असंका लगाई जा रही है.
अनुपमा की वजह से छोटी को आया होश : कहानी में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा को जैसे ही पता चलेगा की छोटी अनु की तबियत ठीक नहीं है वो उसके पास आजायेगी और तब ही बेहोश छोटी को अनुपमा की बाँहों में होश आजाता है.
गुरुमा की बातें सुन हैरान रह जाएगा अनुज : शो में मनोरंजन का डबल तड़क तब लगता है जब गुरुमा नकुल से बोलती है की मुझे ऐसा कियो लग रहा है की उसको अनुपमा को फ़ोन करना चाहियें साथ ही मालती देवी खुद कॉल करती है
अनुज को ही अनुपमा का दुश्मन बोलेगी मालती देवी : जिदर अनुपमा की जगह अनुज यह फ़ोन उठा लेता है और उसके बोलने से पहले ही गुरुमा तीखी तीखी बातें सुना देती है वो बोलती है की मैंने पहले ही कहा था कि तुम्हें रिश्तों की बेड़ियों को तोड़ना था
आगे यह तक बोलती है की अनुज को तो अब बहना मिल गया तुमको रुकने लेकिन तुम रुकना नहीं ये सारी बातें अनुज सुन लेता है.
अनुज ने अनुपमा से कही ये बड़ी बात : इस के बाद वहा अनुपमा आजाती है जिस से अनुज बोलता है की उसको अब इन सब बातों के बारे में नहीं सोचना है और सिर्फ अपने सपने पर ध्यान देना है.
एयरपोर्ट तक ड्राप करने से भी किया इंकार : कहानी में मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब अनुज यह बोलता है कि मैं अपनी अनु को एयरपोर्ट पर ड्राप करने नहीं आऊंगा, क्योंकि मैं उसको अपने से दूर जाते नहीं देख सकता और अभी तो वैसे भी छोटी की तबियत ख़राब है.अनुपमा अनुज को देख कर बस रोने लगती है अब देखना दिलचसप होगा की कहानी कौन से मोड़ पर जाती है.