भोपाल : केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों के लिए बड़ी राहत देते हुए पीएम फसल बीमा योजना के तहत 69,515.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। इसके साथ ही 824.77 करोड़ रुपये के फंड फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी को भी मंजूरी मिली है।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह फैसला किसानों के हित में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और उनके सम्मान को बनाए रखने की दिशा में अहम है।
प्रमुख बिंदु
● किसानों को उचित मूल्य पर डीएपी खाद उपलब्ध कराने का प्रावधान।
● एनबीएस सब्सिडी के तहत 3,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन की विशेष पैकेज।
● पीएम फसल बीमा योजना का निरंतर जारी रहना किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।