10 साल से राशन दुकान चला रहे विक्रेताओं को हटाएं, प्रभारी मंत्री ने जियोस की बैठक में दिए निर्देश, तबादलों को लेकर भी छाई रही सरगर्मी

Datia News : दतिया । लंबे समय के बाद जिला योजना समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश धाकड़ की उपस्थिति में स्थानीय मेडिकल कालेज सभागार में जियोस की बैठक हुई। जिले की महत्वपूर्ण बैठक में भी पहले औपचारिक चर्चा के बाद भाजपा नेता व पदाधिकारी स्थानांतरण के लिए नोटशीट लिखवाने में ज्यादा व्यस्त रहे, वहीं लंबे समय से योजनाओं को लेकर लंबित कार्यों पर विशेष चर्चा नहीं हो पाई।

इनमें स्मार्ट सिटी और कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों संबंधी मुद्द्े भी गौण हो गए। बता दें कि तबादलों को लेकर मात्र शिक्षा विभाग में ही 1100 से अधिक आवेदन ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आए हैं। इन सभी के स्थानांतरण के आदेश पर प्रभारी मंत्री की सहमति आवश्यक है।

इसके लिए प्रभारी मंत्री की नोटशीट होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में भाजपा संगठन के लोग और कमर्चारी संगठन सहित नेता व कार्यकर्त्ता आवेदन पर प्रभारी मंत्री से टीप लगवाने के लिए दिन भर प्रयासरत रहे।

Banner Ad

खाद्यान्न वितरण काे लेकर उठा मामला

जियोस बैठक में खाद्यान्न वितरण का भी मामला छाया रहा। राज्यमंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण के बारे में कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीब एवं पात्र परिवारों को 5 माह का खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। इस खाद्यान्न वितरण से पात्र परिवार वंचित न रहे। इसकी देख-रेख के लिए जनप्रतिनिधियों की समिति गठित करने के कलेक्टर को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की कालाबाजारी करने एवं वितरण न करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई करें। ऐसे दुकानदार जो 10 वर्षो से अधिक समय से दुकानों का संचालन कर रहे है, लेकिन समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहे उन्हें बदलने की कार्रवाई कर नए लोगों एवं स्व-सहायता समूहों को दुकानें देने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जहां गौ-शाला पूर्ण हो गई है। उन गौ-शालाओं में पशुओं को रखें और इनके संचालन में स्व-सहायता समूह का सहयोग लें।

भांडेर विधायक ने महिला डाक्टर न होने का मुद्दा उठाया

भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया ने कहाकि अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि जो भी निर्माण एवं विकास कार्य स्वीकृत किए जाएं वह पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहाकि उनके क्षेत्र में एक महिला चिकित्सक लंबे समय से अनुपस्थित है। उन्हें उपस्थित कराने के एवं स्वास्थ्यकर्मी अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित होकर कार्य करें इसके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए जाए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने कहाकि अगली बैठक रतनगढ़ में आयोजित हो। समिति के सदस्य विषयवार अपनी बात रखें। बैठक से पूर्व समय पर एजेंडा की प्रति भी सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए।

अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाएं

लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (राॅठखेड़ा) ने जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से दतिया जिले का विकास करने की बात जिला योजना समिति की बैठक में की। उन्होंने कहाकि इसके लिए सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहाकि जो भी कार्य स्वीकृत हैं उनका भूमिपूजन, शिलान्यास एवं कार्य पूर्ण होने पर उन कार्यो का लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की बात को पूरी गंभीरता से लें, उनके द्वारा फोन करने पर उन्हें सुनें, ऐसे कार्य या समस्याएं जिनका निराकरण संभव है उनका निराकरण त्वरित करें तथा निराकरण न होने की स्थिति में उन्हें अवगत कराएं।

कोरोना की तीसरी लहर से निटपने की समीक्षा

प्रभारी मंत्री धाकड़ ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में प्रथम एवं िद्वतीय लहर से निपटने के लिए बेहतर प्रयास किए गए थे। इसी प्रकार तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले में रणनीति बनाकर अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं अभी से शुरू कर दें। इस दौरान बैठक में कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी दी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बताया कि मेडीकल काॅलेज के शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को कोविड के संक्रमण से बचाने चिकित्सकों, नर्सेज एवं अन्य सहयोगी स्टाॅफ काे प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ के दो दिवसीय प्रवास को लेकर भाजपा के सिंधिया खेमे में भारी उत्साह दिखाई दिया, वहीं अन्य भाजपाई इस दौरान अपने नए समीकरण जमाते नजर आए। इस दौरान पारंपरिक भाजपा कार्यकर्ता उदासीन ही रहे। प्रभारी मंत्री के प्रथम नगरामन पर अफरा तफरी तथा अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। आयोजन में कोरोना गाइडलाइन का पालन कहीं पर दिखाई नहीं दिया। प्रभारी मंत्री के साथ भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया की इस दौरान पूरे समय उपस्थिति रही। जिले के किरार क्षत्रिय समाज के लोगों में भी अत्यधिक उत्साह पूर्ण प्रसन्नता दिखाई दी।

ये लोग रहे उपस्थित

बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया, सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक सेवढ़ा राधेलाल बघेल, पूर्व विधायक करैरा जसवंत जाटव, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेंद्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एके चांदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य सहित समिति के सदस्यगण तथा जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter