करोड़ो रूपये की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया : एन्टी माफिया अभियान में खरगोन में 60 करोड़ रूपये की 11 एकड़ भूमि से हटा कब्जा

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश में एंटी माफिया अभियान की सख्त कार्रवाई जारी है। खरगोन में 11 एकड़ से अधिक शासकीय भूमि को अभियान चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। मुक्त कराई गई भूमि की कीमत लगभग 60 करोड़ रूपये से अधिक है।

प्राप्त जानकारी अनुसार खरगोन के मांगरूल रोड पर पटवारी हलका न.-5 के खसरा न.-102 और 104 पर अंकित प्रबंधक-कलेक्टर के नाम से दर्ज 11 एकड़ 76 डेसीमल भूमि पर योगेश ठक्कर ने माँ बाघेश्वरी कृषि फार्म बना कर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया था। कलेक्टर खरगोन  कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने संयुक्त अभियान चला कर अतिक्रमणकर्ता का बेजा कब्जा हटाया है। अतिक्रमित भूमि पर बनाये गये कृषि फार्म और टीन शेड को तोड़ दिया गया है। भूमि को नगर पालिका अधिकारी को अपने आधिपत्य में लेने के निर्देश दिये गये हैं।

बताया गया है कि अतिक्रमणकर्ता पर जिले के मेनगाँव थाने में 2017 से कई धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण की समीक्षा की जाकर कार्यवाही की जायेगी।

Banner Ad

एनआईए का थाना भोपाल में : अधिसूचना जारी – राज्य शासन ने भोपाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के पुलिस थाने के लिये अधिसूचना जारी कर दी है। एनआईए पुलिस थाना जहाँगीराबाद में ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर होगा। थाने का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश रहेगा।

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता निलंबित : निवाड़ी जिले के तरीचर कला वितरण केन्द्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता श्री राहुल गुप्ता को कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को निवाड़ी जिले के ग्राम थौना में निरीक्षण के दौरान केबिल खराब स्थिति में मिली थी। साथ ही खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिये बिजली उपभोक्ताओं से पैसे मांगने की शिकायत मिली थी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने तत्काल संबंधित इंजीनियर को निलंबित करने के निर्देश दिये।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter