भाजपा की दो महिला पार्षदों के इस्तीफा ने बढ़ाई सरगर्मी : कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताने दतिया आएंगे नाखुश पार्षद

Datia News : दतिया। नगर परिषदों में पार्षदों की उपेक्षा अब सामने आने लगी है। इसीको लेकर सोमवार को नगर परिषद इंदरगढ़ की दो भाजपा महिला पार्षदों ने पीआईसी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया। इंदरगढ़ में नगर परिषद में कुल 15 पार्षद हैं। जिनमें सात भाजपा और दो कांग्रेस के पार्षद हैं।

वहीं पीआईसी में चार भाजपा और एक कांग्रेसी पार्षद शामिल है। इस तरह से पांच सदस्यों वाली पीआईसी नगर परिषद में काम कर रही है। वर्तमान में अपने वार्डों की उपेक्षा को लेकर भाजपा पार्षद भी नाखुश है।

इस्तीफा देने वाली दोनों महिला पार्षदों ने भी अपने पत्र में आरोप लगाए हैं कि पीआईसी के निर्णय और होने वाली बैठकों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जाती। ऐसे में उसमें शामिल रहने से कोई फायदा नहीं है।

Banner Ad

सीएमओ का सौंपा इस्तीफा : सोमवार को नगर परिषद इंदरगढ़ के वार्ड सात से भाजपा पार्षद और पीआईसी मेंबर प्रेमवती चरणदास एवं वार्ड 15 से पार्षद रामवती मेहताब सीएमओ महेंद्र सिंह यादव को अपना पीआईसी समिति से इस्तीफा सौंपा।

इस दौरान दोनों महिला पार्षदों का कहना था कि पीआईसी की कब मीटिंग हो जाती है, उन्हें पता ही नहीं चलता है। इस तरह की कार्यप्रणाली से परेशान होकर उन्होंने पीआईसी से इस्तीफा दे दिया है।

कलेक्टर से मिलने आ सकते पार्षद : वहीं जानकारी मिली है कि नपं इंदरगढ़ के पार्षद मंगलवार को कलेक्टर संजय कुमार के पास भी नगर विकास को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में मिलने दतिया आ सकते हैं।

महिला पार्षदों के इस्तीफे को लेकर सीएमओ महेंद्र सिंह यादव का कहना था कि उक्त इस्तीफे मंजूर करने का अधिकार उन्हें नहीं हैं। दोनों इस्तीफे अध्यक्ष के पास भिजवा दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई उन्हीं को करना है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter