Datia news : दतिया। एचआईवी से बचाव के लिए जनता को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करेंगे। यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया शाखा अध्यक्ष व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता यादव ने 1 दिसंबर को एड्स दिवस पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के दौरान कही।
इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दतिया शाखा ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के नवीन ओपीडी भवन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन अभियान में शामिल होकर सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को रेड रिबन लगाकर एचआईवी एड्स के विषय में जागरुकता लाने के लिए प्रेरित किया।
सभी ने संकल्प लिया कि एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के प्रति होने वाली असमानता को दूर कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम में आइएमए अध्यक्ष डॉ.श्वेता यादव, आईएमए सचिव डॉ. केएम वरुण, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके गुप्ता, सह अधीक्षक डॉ. सचिन सिंह यादव, मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल देव आर्य, चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत
हरित, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. एसएन शाक्य, डॉ. दिनेश सिंह तोमर, आईएमए कोषाध्यक्ष डॉ. बरेठिया, नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट विजी अवस्थी, लहरी, नर्सिंग स्टाफ एवं अस्पताल कर्मचारी शामिल हुए।