Datia News : दतिया । भांडेर के ठकुरास माेहल्ले से लापता हुए भाई-बहनों की तलाश कर उन्हें नोएडा से सुरक्षित घर वापिसी कराने वाली पुलिस टीम का बच्चों के पिता घनश्याम सिरवैया एवं चाचा नंदकिशोर सिरवैया ने शाल-श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मान किया।
रविवार को भांडेर थाना परिसर में ठकुरास मोहल्ला निवासी सिरवैया बंधुओं ने पहुंचकर थाना प्रभारी भांडेर रविंद्र सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी पंडोखर विजय सिंह लोधी, थाना प्रभारी सरसई अजय अम्बे, ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी भांडेर हेमा गौतम का मुंह मीठा कराकर सम्मान किया।
इस मौके पर बच्चों के पिता घनश्याम सिरवैया ने कहाकि पुलिस के बिना बच्चों की सुरक्षित वापिसी नहीं हो पाती। उन्होंने कहाकि पुलिस का अगर सहयोग नहीं मिलता तो आज भी हम बच्चों की तलाश में भटक रहे होते। हमारा परिवार पुलिस का आभारी रहेगा। जिसकी तत्परता के कारण हमारे बच्चे मिल सके।
गौरतलब है कि गत 13 जुलाई को ठकुरास मोहल्ले से सिरवैया परिवार की तीन बेटी और एक बेटा घर छोड़कर चले गए थे। जिन्हें मोबाइल लोकेशन के आधार पर नोएडा से पुलिस ने 36 घंटे में दस्तयाब कर लिया था। आपरेशन मुस्कान के तहत गठित पुलिस टीम ने नोएडा पहुंचकर एक किराए के मकान से लापता बच्चों को बरामद कर भांडेर में इनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया।
एसपी ने गठित की थी एसआईटी टीम
भांडेर में एक ही परिवार के चार भाई बहिनों के एक साथ लापता हो जाने की घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए भांडेर पहुंचकर सारे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। इसके बाद लापता बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई। साथ ही जो मोबाइल बच्चे ले गए थे उसे सर्विलांस पर लगवाया। जिससे उनकी लोकेशन नोएडा उप्र में मिली थी। जहां पुलिस टीम पहुंची और बच्चों को सकुशल घर वापिस लेकर आई।