Datia News : दतिया। सेवानिवृत्त एसएएफ लिपिक अपने साथ हुई ठगी के मामले में कार्रवाई न होने पर गुरुवार को किला चौक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठे सेवानिवृत लिपिक आरपी तिवारी का आरोप है कि मकान बनवाने के नाम पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा ने उनके साथ 20 लाख रुपये की ठगी की।
साथ ही उसके मकान पर कब्जा भी कर लिया। वह इस मामले में लगातार मकान पर कब्जा दिलवाने और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। सेवानिवृत लिपिक का कहना है कि उन्होंने एसपी से लेकर कोतवाली पुलिस तक शिकायत की जा चुकी है।
आवेदन देने के तीन माह बाद भी कांग्रेस नेता पर काई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण न्याय की गुहार लेकर वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। पीड़ित का कहना है कि जब तक एफआईआर नहीं होगी तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने से नहीं उठेंगे।
पूर्व में दिए जा चुके हैं आवेदन
सेवानिवृत्त एसएएफ लिपिक तिवारी का कहना है कि उन्होंने अपने मकान पर कब्जा किए जाने एवं 20 लाख रुपये ठगी को लेकर पुलिस में शिकायती आवेदन दिए थे।
लेकिन उन पर अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई। कई बार कोतवाली के चक्कर लगाने के बाद भी जब आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो उन्हें मजबूर होकर धरने पर बैठने का कदम उठाना पड़ा।