Datia news : दतिया । मानव सेवा, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के पुनीत उद्देश्य को लेकर चित्रकूट से रवाना हुई रिक्शा रन यात्रा गुरूवार को दतिया जिले में प्रवेश कर ग्राम भरसूला पहुंची। इस दौरान स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने रिक्शा रन के सदस्यों का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया।
सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने भरसूला में रिक्शा रन की अगवानी कर सभी सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंटकर गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहाकि इन सभी अतिथियों का हम जिलेवासियों की तरफ से स्वागत एवं सम्मान करते हुए अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
विधायक ने कहाकि हमारे देश के लोग विभिन्न देशों में जाकर कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन वह अपनी मातृभूमि एवं पूर्वजों को नहीं भूले हैं। इसी रिक्शा रन के माध्यम से विदेशों में रह रहे लोग अपने देश के प्रति प्यार एवं समर्पण की भावना को लेकर ग्राम भरसूला में पहुंचे हैं।
108 सदस्य आटो रिक्शा से पहुंचे : रिक्शा रन के माध्यम से पांच देशों के 108 महिला एवं पुरूष सदस्यों ने ग्रामीण पुरूषों एवं महिलाओं से भारतीय संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य पर्यावरण महिला सशक्तिकरण आदि पर भी चर्चा कर जानकारी ली। कार्यक्रम के शुरू में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयाें की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर एसीईओ जिला पंचायत दतिया धनंजय मिश्रा, सीईओ जनपद जयदेव शर्मा, तहसीलदार, अधिकारीगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बता दें कि यह रिक्शा रन 2023 चित्रकूट से प्रारंभ होकर भुज गुजरात पहुंचेगी।