Ritesh Agarwal Marriage in Hindi
नई दिल्ली : भारत के यंग बिजनेसमैन और ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का निमंत्रण पत्र दिया। सोमवार को रितेश परिवार सहित PM से मिलने पहुंचे थे जहा उन्होंने PM को शॉल उढ़ाई और अपनी शादी का न्योता दिया है। आपको बताते की रितेश की इस साल मार्च में शादी तैय हो चुकी है । शादी के बाद दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में रिसेप्शन होगा।(Ritesh Agarwal Marriage in Hindi)
रितेश ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में रितेश अपनी मां और होने वाली पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में कपल ने PM के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दूसरी में, अग्रवाल प्रधानमंत्री के कंधों पर एक शाल भेट कर उनको सम्मानित कर रहे है .(Ritesh Agarwal Marriage in Hindi)
कोन है रितेश अग्रवाल ?
रितेश अग्रवाल एक युवा उद्यमी हैं जिन्होंने ओयो (OYO) नामक एक हॉस्पिटैलिटी चेन को स्थापित किया। ओयो भारत में अपनी शीर्ष स्थिति बनाई हुई है और इसका सफलता विश्वव्यापी तौर पर उपलब्ध है। रितेश अग्रवाल को युवा उद्यमियों की ताकत के रूप में जाना जाता है जो अपने संघर्ष से सफलता हासिल करते हैं।(Ritesh Agarwal Met PM Modi News in Hindi)
रितेश अग्रवाल ने नवंबर 2012 में ओयो को स्थापित किया। शुरुआत में, इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य था छोटे होटलों और धार्मिक स्थलों में स्टैंडर्डाइज़ड अधिकारिता उपलब्ध कराना। यह कंपनी फ्रेंचाइज़ी कंपनियों की तुलना में अलग थी, जहाँ न तो स्थानीय होटलों के जरिए फ्रेंचाइज़ी कंपनियों के अधिकार बनाए जाते थे और न ही उन्हें प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किया जाता था। इस परिस्थिति में, रितेश अग्रवाल ने एक नई दृष्टिकोण देने का निर्णय लिया।(Ritesh Agarwal Met PM Modi News in Hindi)
1/ With the blessings of माननीय Pradhan Mantri @narendramodi ji, we are all set for a new beginning. Words cannot express the warmth with which he received us. pic.twitter.com/CVx7Nzgyr3
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) February 19, 2023
रितेश का जन्म ओडिशा के बिसम कटक गाँव में हुआ था और वे कोटा, राजस्थान में पले-बढ़े। उन्होंने अपना स्कूल सेक्रेड हार्ट स्कूल, रायगड़ा से पूरा किया। उन्होंने दिल्ली में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस में भाग लिया लेकिन अपनी कंपनी शुरू करने के लिए बाहर हो गए[5]। वह OYO रूम्स की नींव से पहले सिम कार्ड बेचता था।[6] 2013 में, उन्होंने 19 साल की उम्र में कंपनी OYO रूम्स की शुरुआत की।
कैसे हुई OYO की शुरुवात : बात है 2012 के जहा 18 साल के रितेश अग्रवाल ने अपने शिक्षा को अधूरा छोड़ कर अपने सपने की और आगे बड़ गए थे , जहा उन्होंने पूरे भारत में खूब ट्रेवल किया और सब जगह की होटलो का हाल देखा जहा उन्हें समझ आया की छोटे होटल भी कम खर्चे में बेहतर हो सकते है। (Ritesh Agarwal Story in Hindi)
OYO की सफलता की कहानी
इन सब को देख रितेश ने अपने शार्प मिंडसेट से OYO की शुरुवात की , इसके बाद मानो सफलता उनके कदम चूमने लगी और रितेश अग्रवाल आज दुनिया के दूसरे सबसे युवा सेल्फ मेड बिलेनियर बन गए हैं। 2013 में शुरू शुरू हुआ स्टार्टअप OYO रूम्स महज 8 साल में 75 हजार करोड़ की कंपनी बन चुका है।
हम गुंडों पर बुलडोजर चलवाते हैं, कमल नाथ ने शिवाजी प्रतिमा पर ही चलवा दिया : CM शिवराज
(OYO Success Story in Hindi) अब भारत ही नहीं बल्कि ये 80 देशों के 800 शहरों तक फैल चुका है। कम रेट में स्टैंडर्ड रूम्स और कपल फ्रेंडली होने की वजह से OYO रूम्स अक्सर चर्चा में रहता है। (OYO Success Story in Hindi)