दतिया। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के निर्देशन में यातायात प्रभारी होतम सिंह बघेल ने सड़क दुर्घटना रोकने की मुहिम के तहत मंगलवार को यातायात पुलिस ने डिवाइडर पर रेडियम और संकेत वोर्ड पर लगाए। जिससे डिवाइडर से टकराने वाले वाहन सवार की जान बच सके।यातायात पुलिस काफी समय से नेशनल हाईवे की हालत सुधारने की मुहिम चला रही है। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत यातायात पुलिस ने मंगलवार को नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर रेडियम लगाए। अनियंत्रित होकर यदि दोपहिया, चारपहिया वाहन डिवाइडर से टकराए तो वाहन सवार की जान बच सके। कई बार नेशनल हाईवे के डिवाइडर से वाहन टकरा चुके हैं। जिस कारण जानमाल की हानि हो चुकी है। डिवाइडर से होने वाली जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए। यातायात पुलिस की सड़क दुर्घटना और वाहन चालकों की जान बचाने की इस मुहिम की शहरवासी भी सराहना कर रहे हैं। यातायात प्रभारी होतम सिंह बघेल ने बताया कि नेशनल हाइवे पर मंगलवार को डिवाइडर और सकते वोर्ड के दोनों छोर पर रेडियम लगाए गए ताकि यदि कोई वाहन टकराता है तो जान माल की हानि को रोका जा सके।