मुंबई : राजन शाही प्रोडक्शन का हिट शो “अनुपमा” में फॅमिली ड्रामे का अब डबल तड़का लगने जा रहा है जहा एक साथ ही इतने सारे ट्विस्ट और टर्न आने वाले है की कहानी पूरी तरह से बदल सी जायेगी हालांकि दर्शको को शो का फ़िलहाल का ट्रैक इतना भी रास नहीं आ रहा , इस वजह से मेकर्स अब शो में एक बड़ा बदलाव करने जा रहे है।टीवी शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिलचस्प कहानी देखने को मिलेंगे।
बीते एपिसोड में, आपने देखा कि बाबूजी अनुपमा को शाह हाउस में देखकर गुस्सा करते हुए कहते हैं, “तू क्यों आई?” उन्होंने कहा कि ये औरत तुझे आज हाथ जोड़कर लेकर आई है, लेकिन कल मतलब पूरा हो जाने के बाद उसका व्यवहार बदल जाएगा । बा उन्हें समझाती है कि यदि सभी लोगों ने तोषु का ध्यान रखने से हाथ उठा दिए हैं तो उसे क्या करना चाहिए। बाबूजी कहते हैं कि ये दोनों ही ऐसे हैं, लेकिन फिर भी वह पूछते हैं, “तू क्यों आई?”
जहा अनुपमा बाबूजी को शांत होने के लिए कहती है और एक बार फिरसे पूरे शाह परिवार को संभालने में लग जाती है , वो बहुत अच्छे से तोषु का ख्याल रखती है जिस वजह से उसकी तबियत में भी सुधर आने लगता है
अनुपमा ने बा को दे यह वार्निंग
लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा लीला से बोलती है कि वो अपनी मर्जी से आई है और अपने बेटे के लिए आई है लेकिन जितनी जरूरत तोशू को मेरी है, उतनी ही जरूरत छोटी को भी है, इसलिए तोशू के थोड़ा ठीक होते वो चली जाएगी। लीला फिर उसके सामने बिचारा सा मुँह बनाती है , लेकिन अनुपमा अपनी बात पर रहती है।
बाबूजी के सामने रोयेगा अनुज
वही इधर राखी कहती है कि अच्छा हुआ तुम आ गई, वरना ये किंजल को नौकर बना कर रख देते। अनुपमा राखी को जबरदस्त जवाब देती है। उधर बाबूजी को चिंता है कि अनुज इतना सब होने के बाद क्या सोच रहा होगा।तब बाबूजी अनुज को फोन करते हैं। बाबूजी उस से बोलते है की अनुपमा गलत नहीं है और तेरा नाराज होना भी जायज है। वो अनुज से अपने दिल की बात कहने के लिए कहते हैं। अनुज अपने आंसू नहीं रोक पाता है और बहाना बनाकर फोन काट देता है।
शो में आएगा ये बड़ा लीप
जी हां, शो में एक बड़ा लीप आने की पूरी संभावना है जहा यह देखने को मिलेगा की अनुपमा तोषु की देखभाल में लग जायेगी और कपाडिया हाउस में माया सबके ऊपर अपना जादू चला देगी वही अनुज की जिंदगी में जगह पाकर माया बेहद खुश है।
कहानी में हम देखेंगे कि माया ने कपाड़िया मेंशन में अनुपमा की जगह ले लेगी। अब माया ही है जो छोटी अनु की देखभाल करती है। साथ ही अनुज भी माया को अब पसंद करने लगेगा। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सीरियल की कहानी किस तरह बदल जायेगी
अब माया अनुज जाएंगे रोमांटिक डेट पर : मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर सामने आरही है की अनुपमा शाह हाउस में तोषु की देखभाल में लग जायेगी , और उधर माया छोटी का बहाना बना कर अनुज को एक रोमांटिक डेट पर लेजाने वाली है। वहा वो अनुज से अपने दिल की बात कह देगी , साथ ही उसको बोलेगी की वो हमेशा उसके साथ रहने को तैयार है जहा छोटी भी उसके पास ही रहेगी। खैर , अब अनुज क्या फैसला लेता है यह देखने वाली बात है।