कलर्स का पॉपुलर टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो में हाल ही में लीप के बाद दो बहनों तेजो और जैस्मीन की जिंदगी बदलने वाला चौंकाने वाला ड्रामा देखने को मिला है।
एक तरफ नेहमत और नाज की दोस्ती बढ़ रही है तो वही जैस्मिन अब वापस अपने रंग दिखाने वाली है। लेकिन इस बीच तेजो और फ़तेह के बीच कुछ रोमांटिक मोमेंट दिखने वाले है।

तेजो फतेह पर बरसाएगा प्यार
दर्शक कई दिनों से इस कपल की रोमांटिक केमस्ट्री देखने का इंतज़ार कर रहे थे। जो अब पूरी होने जा रही है।

जी हाँ, शो के अपकमिंग एपिसोड में फतेह और तेजो का रोमांटिक पल देखने को मिलेगा जहां तेजो फतेह पर अपना प्यार बरसाने के लिए तैयार हो जाएगा। फतेह और तेजो के बीच का यह रोमांस ऑडियंस को रोमांटिक डोज़ देने के लिए काफी होगा।
दर्शक को पसंद नहीं आए थे बदलाव
बता दें कि शो में लीप आने के बाद दर्शक लगातार मेकर्स को ट्रोल कर रहे थे। उन्हें कहानी में आए बदलाव पसंद नहीं आ रहे थे।
ऑडियंस की मांग थी कि तेजो और फ़तेह की शानदार केमेस्ट्री दिखाई जाए लेकिन शो के ट्रैक नेहमत और नाज को लेकर अधिक फोकस था और जैस्मिन को उसके किए कोई सजा न मिलने को लेकर ऑडियंस थोड़ा नाराज थे। लेकिन अब उम्मीद है कि दर्शकों को शो में फिर से मजा आएगा।
यह भी पढ़ें: ‘उडारियाँ’: जैस्मिन दिखाएगी फिर से अपने असली रंग, नेहमत को बताएगी उसके जन्म का सच
जैस्मिन फिर दिखाएगी अपने रंग
शो के ट्रैक की बात करे तो जैसा कि अब तक हमने शो में देखा कि हैं कि रूपी की मुलाकात जैस्मिन और नाज से हो चुकी है। उसने उसे रहने के लिए घर और पैसे दिए है। जैस्मिन ने यह भी तय किया है कि नाज़ उसी स्कूल में पढ़े जिसमें नेहमत है।
नेहमत और नाज़ स्कूल में मिले और बहनों की तरह आपस में बंध गए है। लेकिन इस बीच जैस्मिन फिर से अपने रंग दिखाने वाली है।