दतिया में शुरू हुई रोटरी स्मार्ट आंगनबाड़ी : चाइल्ड फ्रेंडली केंद्र में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, गृहमंत्री ने किया शुभारंभ

Datia News : दतिया । रोटरी क्लब दतिया द्वारा गोद ली गई दो आंगनबाड़ी का स्मार्ट आंगनबाड़ी के रूप में शुभारंभ रविवार को गृहमंत्री ने शुभारंभ किया। रोटरी क्लब के इस प्रयास को गृहमंत्री ने सराहते हुए कहाकि समाज सेवा के क्षेत्र में क्लब का देश ही नहीं, पूरे विश्व में गौरवशाली स्थान है।

उन्होंने कहाकि जिले की सभी आंगनबाड़ियों में शीघ्र ही सुधार किया जाएगा। रोटरी क्लब की तरह अगर अन्य सामाजिक संस्थाएं भी दतिया विधानसभा क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी गोद लें तो इस अद्भुत कार्य से आंगनबाडी में आने वाले बच्चों का भविष्य सुधार जाएगा। गृहमंत्री डा.मिश्रा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रथ को भी हरी झंडी दिखाकर जिले में प्रचार के लिए रवाना किया।

Banner Ad

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के डीजीएन राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि हम हमेशा कोशिश करेंगे कि आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को सभी सुविधाएं मिलें।

दतिया क्लब ने अद्भुत एवं सराहनीय कार्य किया है। जो सभी रोटरी क्लब्स को प्रेरित करेगा। क्लब अध्यक्ष पंकज जड़िया ने बताया कि रोटरी क्लब दतिया में लगातार 6 वर्षों से सभी क्षेत्रों में सेवा दे रहा है।जो आगे भी जारी रहेंगी।

स्मार्ट आंगनबाड़ी में मिलेंगी ये सुविधाएं : रोटरी क्लब आफ दतिया मिडटाउन द्वारा जिले के दो आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर उन्हें स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

क्लब के अध्यक्ष पंकज जड़िया ने बताया कि दतिया शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 तथा ग्राम रिछरा के आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर दोनों भवनों की मरम्मत,पुताई और आकर्षक चित्रकारी करवाकर उनको चाइल्ड फ्रेंडली बनाया गया है। केंद्र पर आने वाले बच्चों को रुचिकर शिक्षा के लिए स्मार्ट टीवी, खिलौने, खाने के बर्तन और शिक्षण सामग्री और यूनिफार्म उपलब्ध कराई गई है।

146 आंगनबाड़ियों को बनाया जाएगा स्मार्ट : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दतिया अरविंद उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि हम आगामी दिनों में बाल शिक्षा केंद्र भी स्थापित करने जा रहे है। जिसमें बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदाय की जाएगी। उन्होंने बताया कि 146 आंगनबाड़ियों को स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जो आने वाले समय में शीघ्र पूरा होगा।

कार्यक्रम में नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना डीजीएन राहुल श्रीवास्तव, क्लब अध्यक्ष पंकज जड़िया, क्लब सचिव मनोज द्विवेदी, ग्वालियर क्लब से एजी शंकर लाहा, रवि शर्मा, अतुल भूरे चौधरी, मुकेश यादव, नरेन्द्र सोनी, सतेंद्र दिसोरिया, सुभाष दांगी, प्रभा मांझी, भारती बाथम, आकाश भार्गव, सत्यम पड़ा, अशोक शर्मा, डॉ.एके खरे, डॉ.दिनेश सामनानी, विवेक गुप्ता, आशीष गुप्ता सहित क्लब के सदस्य, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter