मुंबई : स्टारप्लस का हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से कहानी ने फिर एक बार बड़ा टर्न ले लिया है हर कोई सीरियल में आने वाले ट्विस्ट को देख हैरान क्योकि अब जल्द ही दर्शको को एक बड़ा मोड़ देखने को मिलने वाला है.
अनुज ने मांगी माफ़ी : टीवी जगत का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा कुछ समय साथ में बिताते है जिदर अनुज अनुपमा से अब तक हर गलती के लिए माफी मांगता है, साथ ही वो बोलता है की वो उसको कितना याद करेगा।
अपने प्यार का इज़हार करेगी अनुपमा : हालांकि अनुपमा उसे ये समझाएगी कि अब उसको छोटी अनु और माया का ध्यान रखना होगा। दोनों एक दूसरे को देख इमोशनल हो जाते है वही अनुपमा और अनुज को आय लव यू भी बोलती है।
अनुपमा के पैरो में नाक रगड़के माफ़ी मांगेगी माया : शो की कहानी में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है जहा माया को अपनी सारी गलतियों का अहसास हो जाता है वो अनुपमा की तलाश भी करती है जहा वो गार्डन में आती है और अनुपमा से माफी मांगती है।
माया को मिली अपने पापों की सजा : माया अनुपमा के पैरों में गिरकर बोलती है कि मैंने गलती नहीं पाप किया है। माया अनुपमा से ये तक बोलती है की उसने छोटी अनु को अपनी बेटी की तरह रखा और मेने सिर्फ छोटी का इस्तेमाल कर उसका घर बर्बाद करने की कोशिश की, अनुपमा भी बड़ा दिल करके उसको माफ़ कर देती है.
माया का ख़तम हुआ किरदार : अब कहानी में मजेदार मोड़ तब आता है जब आने वाले एपिसोड में माया अनुपमा से माफी मांगेगी और अपनी सारी गलती को दिल से स्वीकार करेगी लेकिन इस ही बेच वह एक ट्रैक अनुपमा की तरफ आजायेगा और माया अनुपमा को बचाने में अपनी जान दे देगी।