Datia news : दतिया। कलेक्टर बंगले के बाहर शनिवार देर रात भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया। इतना ही नहीं वह एसडीएम संतोष तिवारी से भी अभद्रता पर उतर आए। मामला धक्का मुक्की तक पहुंचने पर कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा को हस्तक्षेप कर उत्तेजित कार्यकर्ताओं को पीछे धकियाना पड़ा। काफी समझाइश के बाद यह मामला शांत हो सका।
दरअसल सर्किट हाउस में कमरा न मिलने पर नाराज भीम आर्मी कार्यकर्ता अपने बिस्तर लेकर कलेक्टर बंगले के बाहर आधी रात को पहुंच गए।
जब इस बात की खबर एसडीएम संतोष तिवारी और टीआइ धीरेंद्र मिश्रा को लगी तो वह मौके पर आए। जहां भीम आर्मी कार्यकर्ताओं सहित प्रभारी राय सिंह बौद्ध एडवोकेट का कहना था कि उन्होंने रुकने के लिए सर्किट हाउस में एक कमरा मांगा था। जो नहीं दिया गया।
ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता था कि कलेक्टर बंगले के बाहर ही डेरा डाल लें। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उन्हें सर्किट हाउस में सात दिन के लिए कमरा मिला। काफी बहस के बाद कार्यकर्ताओं को रात में रुकने के लिए सहमति बनी।
इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक दिन से क्या होगा। जिसे लेकर उनके बीच तय हुआ कि आज एक दिन काट लेते हैं, फिर कल देखेंगे।
यह बात जब एसडीएम के कान में पड़ी तो उन्होंने स्पष्ट रुप से अल्टीमेटम दे दिया कि सिर्फ आज रात को ही कमरा दिया जा रहा है। सात दिन के लिए वह अधिकृत नहीं हैं।
एसडीएम के उंगली दिखाकर बात करने पर भीम आर्मी प्रभारी सहित कार्यकर्ता भड़क उठे। इस दौरान एसडीएम के साथ उनकी तीखी नोंकझोंक हो गई। बात बढ़ती देख वहां मौजूद टीआइ धीरेंद्र मिश्रा ने हस्तक्षेप किया और एसडीएम की तरफ बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पीछे धकेला।
इधर एसडीएम ने भी कार्यकर्ताओं की अभद्रता पर आपत्ती जताई तो जिला प्रभारी बौद्ध बोल पड़े के उंगली न दिखाएं, आप अधिकारी हैं गुंडागर्दी न करें।
कुछ देर के लिए कलेक्टर बंगले के सामने स्थिति असहज हो गई। जिसे वहां मौजूद पुलिस ने संभाल लिया और एक रात के लिए कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस में जगह दे दी गई।


