Datia news : दतिया। जिला अस्पताल में एक विवाहिता की मौत के बाद वहां हंगामा मच गया। मौके पर मौजूद मृतका के स्वजन ने इस मामले में उसके ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उनका आरोप था कि मृतका के पति ने उसे जहर दिया है, जिससे उसकी मौत हुई है। स्वजन का कहना था कि पहले भी उक्त लोग मृतका को प्रताड़ित करते थे। जिसकी शिकायत वह अक्सर घर पर करती थी। लेकिन इस बार ससुरालीजन ने उसकी जान ले ली।
जानकारी के अनुसार भांडेर से कुछ किमी दूरी पर स्थित उप्र के ग्राम पांढ़ौरी में सैलून का काम करने वाले श्यामू सेन अपनी पत्नी वंदना का बोल बंद हो जाने पर उसे उपचार के लिए भांडेर अस्पताल लाया था।
जहां चिकित्सकों ने महिला के जहरीला पदार्थ खा लेने की आशंका भी जताई थी। महिला की हालत में जब सुधार नहीं हुआ तो उसे गुरुवार को जिला अस्पताल दतिया रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान ही महिला ने दमतोड़ दिया।
इधर घटना की खबर मिलते ही ग्राम भागौर से दतिया पहुंचे मृतका वंदना की मां और चाचा सहित परिवार के अन्य लोगों ने उसकी मौत पर संदेह जताते हुए इस मामले में मृतका के पति श्यामू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतका के चाचा का कहना था कि उसका पति, ससुर व अन्य ससुराल पक्ष के लोग वंदना को प्रताड़ित करते थे। घटना के दो दिन पहले भी महिला के साथ मारपीट करने के आरोप मायके पक्ष के लोगों ने लगाए हैं।
कोतवाली में भी स्वजन दिखाते रहे नाराजगी : इधर महिला की मौत से नाराज स्वजन पति के विरुद्ध मामला दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे। जहां उनकी मांग थी कि एफआईआर दर्ज की जाए। इस बात को लेकर मृतका के स्वजन और पुलिस के बीच कुछ देर बहस भी हुई। लेकिन मामले को देखते हुए पुलिस ने स्वजन को समझाइश दी कि पीएम रिपोर्ट आने तक मर्ग कायम किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होते ही अन्य धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।
इस समझाइश के बाद स्वजन मानें। इस दौरान कोतवाली में मृतका का पति श्यामू भी मौजूद रहा। जिस पर मायके पक्ष के लोग पुलिस के सामने भी आरोप लगाते नजर आए।