‘ये हैं चाहते’ रेवती के जाल में फंसा रुद्र, इस चाल के बाद गंवा देगा सब कुछ! इधर प्रीशा और अरमान के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां..?

मुंबई । ‘ये हैं चाहते’ टीवी शो में इन दिनों रेवती के ड्रामे मजेदार होने वाले हैं। जिसमें पूरा खुराना परिवार फंसा हुआ नजर आ रहा है। शो की कहानी में एक अजनबी को जबरन घर में रखकर रुद्र और प्रीशा अपनी जिंदगी में षडयंत्र में घिरते जा रहे हैं। अभी तक आपने देखा कि रेवती अपनी चाल चलकर किस तरह प्रीशा और रुद्र को संकट में डाल चुकी है। रेवती अपने परिवार का बदला लेने के लिए खुराना परिवार को नुकसान पहुंचाने पर तुल गई है।

इधर रेवती ने अब रुद्र से पैसे ऐंठने का भी तरीका निकाल लिया है। उसने अरमान की मदद लेकर खुद को रिश्वत के इल्जाम में फंसा लिया। वह अब रुद्र से ही जमानत दिलवाकर उससे 1 करोड़ रुपये भरवाने की फिराक में है। ताकि बाद में यह बड़ी रकम अरमान, दिग्विजय और रेवती आपस में बांट लेंगे। वहीं रुद्र यह समझेगा कि उसने रेवती की मदद की है।

इस सबसे से बेखबर प्रीशा अब अरमान को अपना हितैषी समझने लगेगी और रेवती की मदद करने के वाले रुद्र से उसकी अनबन हो जाएगी। बस यही साजिश रेवती ने रची है। ताकि रुद्र प्रीशा पर भरोसा करना छाेड़ दे। इसे भी पढ़ें : इस शख्स ने आकर रेवती की फंसा दी जान! अब रुद्र चुकाएगा 1 करोड़ रुपये

रुद्र और प्रीशा में होगा झगड़ा : रेवती की मदद को लेकर प्रीशा रुद्र को रोकती है। लेकिन रुद्र उसकी एक नहीं सुनता। वह रेवती को जमानत पर छुड़ाकर ले आएगा। जिस पर प्रीशा चिंता में पड़ जाएगी। वह रुद्र से कहेगी कि रेवती अब इस घर में नहीं रह सकती। यह सुनकर रुद्र प्रीशा पर भड़क जाएगा। उन दोनों में रेवती की बात को लेकर झगड़ा होने लगता है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

रेवती करेगी बड़ा ड्रामा : जमानत पर छूटने के बाद रेवती बड़ा ड्रामा करती है। वह रुद्र के सामने ऐसे बन जाएगी जैसे उस पर कोई बोझ नहीं बनना चाहती। लेकिन रुद्र उसकी बातों में आकर मदद करने का वचन देता है। वह रेवती को समझाता है कि उसके बदले 1 करोड़ की राशि वह डीआईजी के कहने पर जमा कर देगा। ताकि उसे कोई परेशानी न हो। रेवती इस सबके लिए रुद्र के सामने बातों का जाल फैंकेगी।

प्रीशा और अरमान आएंगे नजदीक : रुद्र के रुठ जाने के बाद प्रीशा अब अरमान पर भरोसा करने लगेगी। वह अरमान के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाने लगती है। रेवती को पकड़वाने में अरमान की कोशिश के बाद प्रीशा उसके नजदीक हो जाएगी। प्रीशा की अरमान के साथ नजदीक रुद्र को पसंद नहीं आती है। रेवती यह सब किसी तरह रुद्र की आंखों के सामने दिखाने की कोशिश करेगी। ताकि रुद्र और प्रीशा के रिश्ते में फिर से दरार पड़ जाए।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

ये है चाहतें : इस शख्स ने आकर रेवती की फंसा दी जान! अब रुद्र चुकाएगा 1 करोड़ रुपये

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter