रूही से मिलने अपने रियल अवतार में ठाकुर हवेली पहुँचा रुद्राक्ष, प्रीशा ने पीहू से शेयर किया अपना शक

मुंबई : स्टार प्लस का पॉपुलर ‘ये हैं चाहते’ में सरगुन लूथरा को प्रीशा और अबरार काजी को रुद्रांक्ष खुराना के किरदार में ऑडियंस बेहद पसंद करती है। दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है। शो में फिलहाल प्रीशा और रूद्र अलग हो गए हैं और कहानी में काफी बदलाव हुए हैं। लेकिन अब शो में नए ट्विस्ट आने वाले है जिनकी झलक अपकमिंग एपिसोड्स में दिखने लगी है।

एपिसोड की शुरुआत में रुद्राक्ष ठाकुर हवेली पहुँचता है। जहाँ अरमान, प्रीशा और कंचन रुद्राक्ष को अपने घर में आते हुए देखते हैं। रूद्र उन्हें देखकर चौंक जाता है। अरमान उससे पूछता है कि वह यहाँ क्यों आया है। तो रुद्राक्ष कहता है कि वह उसकी बेटी से मिलने आया है वह अपनी बेटी को देखे बिना कैसे रह सकता है।

प्रीशा कहती है कि वह रूद्र को आउटहाउस ले जाएगी। लेकिन अकेले जाने की बात कहता है तभी कंचन कहती है कि उसे भी प्रेम से मिलना है इसलिए वह रुद्राक्ष के साथ जाएगी। ऐसे में रूद्र मुश्किल में फंस जाता है।

रूही से मिलने पहुंचा रूद्र
तब प्रीशा कहती है कि रुद्र रूही के साथ अकेले वक्त बिताना चाहता है, इसलिए प्रेम से बाद में मिलना चाहिए। वह आउटहाउस पहुंचकर रूही और विद्युत को सब कुछ बताता है।

रूही उसकी तारीफ करती है। इधर पीहू प्रीशा से पूछती है कि क्या वह ठीक है? तो प्रीशा उकहती है कि उसे खुराना हवेली को देखकर उसे खुशी हुई। प्रीशा की बातें सुनकर पीहू चौंक जाती है।

दिग्विजय को है रूही पर शक
प्रीशा और पीहू की बातें अरमान और दिग्विजय उनकी बातें सुन लेते हैं। दिग्विजय कहता हैं कि रुद्राक्ष प्रीशा को वापस पाने के लिए अपने बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है।

वह कहता है कि शायद रूही अपनी याददाश्त खोने के बारे में झूठ बोल रही है। इसलिए उन्हें रुद्राक्ष को अपने घर आने से रोकना होगा। इसके बाद वे कंचन के साथ आउटहाउस जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ye hai chahtein (@ye_hai_chahtein1) 

प्रेम ने बनाया बहाना
इधर आउटहाउस में कोई दरवाजा खटखटाता है, रुद्राक्ष विद्युत को खिड़की से भागने के लिए कहता है। विद्युत उसे बताता है कि खिड़की नहीं खुल रही है। रुद्राक्ष उसकी मदद के लिए जाता है।

इधर दरवाजा खुलते ही अरमान प्रेम से रुद्राक्ष के बारे में पूछता है। प्रेम उसे बताता है कि रूही ने रुद्राक्ष को नहीं पहचाना इसलिए वह वहां से चला गया। इतने में सारांश वहाँ आता है।

प्रीशा के पास सोने पहुंची रूही
रूही विद्युत को बचाने के बारे में सोचती है और फिर कंचन से कहती है कि उसे भूख लगी है। कंचन उसकी ओर इशारा करती है और वहां से चली जाती है।

इधर पीहू राज को फोन करती है और कहती है कि उसे रुद्राक्ष और प्रीशा के बारे में बात करनी है और जानना है कि रुद्राक्ष और प्रीशा कैसे अलग हुए। फिर रात को रूही प्रीशा के कमरे में जाती है।

वह उसे बताती है कि प्रेम के खर्राटों की वजह से वह सो नहीं पा रही है। प्रीशा उसे अपने साथ सोने के लिए कहती है।

प्रीकैप : प्रीशा, प्रेम और बच्चे गाड़ी में घर से निकलते हैं। दिग्विजय उन्हें जाते हुए देख लेता है। प्रीशा को एहसास होता है कि यह सब कुछ अतीत में भी हुआ है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter